Advertisment

रेलवे ने दलपतपुर स्टेशन पर मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल का किया शुभारंभ

मुरादाबाद मंडल के दलपतपुर स्टेशन पर (II शेड्यूल में ) प्रथम गति शक्ति मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल ने अपनी माल यातायात की सुविधाएं देना शुरू कर दिया है।

author-image
Anupam Singh
िी

दलपत पुर रेलवे स्टेशन यार्ड।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वाईबीएन, संवाददाता।

माल लाने और ले जाने में होगी कारोबारियों को आसानी

मुरादाबाद मंडल के दलपतपुर स्टेशन पर (II शेड्यूल में ) प्रथम गति शक्ति मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल ने अपनी माल यातायात की सुविधाएं देना शु कर दिया है। ई-निविदा द्वारा रेलवे नियमानुसार हिन्द टर्मिनल प्रा०लि० के साथ 35 वर्ष का अनुबंध किया है। रेल भूमि पर यह टर्मिनल शुरू हो गया है। इस टर्मिनल के शुरू होने से व्यापारियों को माल यातायात में बहुत सुविधा प्राप्त होगी। यह टर्मिनल मुरादाबाद एवं रामपुर के नजदीक दलपतपुर में मुख्य सड़क मार्ग के नजदीक है। इसलिए यहां से ले जाना और लाना अत्यंत सुविधाजनक होगा। यह टर्मिनल इनवर्ड एवं आउटवर्ड दोनों माल यातायात की सुविधाएं प्रदान करेगा। उत्तर रेलवे,मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक आदित्य गुप्ता ने बताया कि इससे यहां के कारोबारियों का कारोबार और अधिक बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद के सहायक आयुक्त औषधि मनु शंकर के दफ्तर में मिला सवा तीन लाख नगद और रंगेहाथ 15 हजार की रिश्वत में पकड़ाये

यह भी पढ़ें:उचित मुआवजा न मिलने पर भड़के मुरादाबाद के किसान, मिले मंडलायुक्त से

यह भी पढ़ें:धर्म के मजहब से ऊपर उठकर पूनम ने बचाई गहरे नाले में डूबते मूकबधिर बच्चे रेहान की जान

Advertisment

यह भी पढ़ें:यंग भारत की खबर का असर, परिवहन निगम में महिला संविदा परिचालकों की भर्ती लटकी

Advertisment
Advertisment