Advertisment

रेलवे ने लगाया 400 किलोवाट क्षमता का सोलर प्लांट

  मंडल के चंदौसी में स्थापित क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान में 400 किलोवाट क्षमता के सोलर प्लांट की स्थापना की गयी है। यह इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में लगाया गया है।

author-image
Anupam Singh
ििहिह
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

    मंडल के चंदौसी में स्थापित क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान में 400 किलोवाट क्षमता के सोलर प्लांट की स्थापना की गयी है। यह इस वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में लगाया गया है।  इस परियोजना पर जनवरी-24 से काम शुरू हुआ और इसकी कुल लागत 2 करोड़ रुपये थी। इस पहल का उद्देश्य सौर ऊर्जा के माध्यम से स्टेशन की बिजली की जरूरतों को पूरा करना और कार्बन उत्सर्जन को कम करना है।

इस सोलर प्लांट में सोलर पैनल लगाए गए हैं, जो क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान की छतों पर लगाए गए हैं। ये पैनल सूर्य की किरणों से ऊर्जा एकत्र करते हैं और इसे विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करते हैं। चंदौसी स्टेशन की बिजली की जरूरतों का एक बड़ा हिस्सा इस सोलर प्लांट से पूरा हो रहा है, जिससे पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों पर निर्भरता कम हो रही है और बिजली की लागत भी कम हो रही है। वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक आदित्य गुप्ता ने बताया कि मंडल के गुमथल रेलवे स्टेशन पर 10 किलोवाट क्षमता का सोलर प्लांट वर्ष 2024 के माह अक्टूबर में 10 किलोवाट क्षमता का सोलर प्लांट स्थापित किया गया है। मुरादाबाद में निर्माण किये जा रहे न्यू कंट्रोल बिल्डिंग, मुरादाबाद में अप्रैल माह में 70 किलोवाट क्षमता का सोलर प्लांट चालू किया गया है। बताया कि मुरादाबाद मंडल को वित्त वर्ष 2024-25 में विकास के पथ पर अग्रसर करने में मंडल के विधुत विभाग का भी महत्वपूर्ण योगदान है । मंडल रेल प्रबंधक राज कुमार सिंह के कुशल निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (सामान्य )सचिन कुमार के नेतृत्व में यह उपलब्धियां हासिल हुईं।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में बोतल बंद पेयजल माफिया सक्रिय, सार्वजनिक स्थलों के हैंडपंप खराब

Advertisment

यह भी पढ़ें:कैदियों की वैन ने ई -रिक्शा में मारी टक्कर,चालक समेत तीन महिलाएं जख्मी

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद के कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने बदली शहर की तस्वीर

यह भी पढ़ें:Moradabad: नगर निगम खुद सबसे बड़ा बकायेदार, लोग पूछ रहे हैं कब जमा करेंगे नगर आयुक्त

Advertisment
Advertisment