/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/04/hoJjzQJwIHquQ8DkCpTN.jpg)
रेलवे कैंटीन Photograph: (moradabad )
गर्मियों से निपटने के लिए रेलवे तैयार,समर स्पेशल ट्रेन में मिलेगी ठंडे पानी और कैंटीन सुविधाका है, लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा है। गर्मी का मौसम रेल यात्रियों के लिए दुश्वारियों का सबब बनता है ,इसी से निपटने के लिए रेलवे प्रशासन ने यात्रियों के सफर को बेहतर बनाने के स्वच्छ और ठंडा पानी उपलब्ध कराने के लिए नल और वाटर वेंडिंग मशीनें लगवाई गई हैं।
कैंटीन और अन्य सुविधाएं भी हैं यात्रियों के लिए रहेंगी उपलब्ध
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए कैंटीन और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई हैं। गर्मियों में रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में यात्रियों को विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ और पेय पदार्थ मिल सकेंगे। इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए शौचालय, प्रतीक्षालय और लाइब्रेरी की व्यवस्था भी की गई है।
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया की गर्मियों में पानी की बढ़ती मांग को देखते हुए रेल नीर की आपूर्ति बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं। इससे यात्रियों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सकेगा।गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।इससे यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में आसानी होगी
यह भी पढ़ें:हिंदु समाज ने 108 कुंडिये महायज्ञ में दी अपनी अहुति
यह भी पढ़ें:राष्ट्र सेविका समिति ने मनाया नववर्ष उत्सव
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में बोतल बंद पेयजल माफिया सक्रिय, सार्वजनिक स्थलों के हैंडपंप खराब