/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/10/bhbhbmmmmm-2025-07-10-17-33-04.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददातासिसई खंड की वर्षा कालीन बैठक मंढल कार्यालय मुरादाबाद के मीटिंग हॉल में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उत्तर प्रदेश शासन के उपाध्यक्ष मास्टर धर्मपाल सिंह बिश्नोई ने की, जबकि संचालन अधिशासी अभियंता नलकूप प्रथम खंड नीरज गुप्ता ने किया।
तुमड़िया डैम और कालागढ़ डैम से पानी आपूर्ति पर चर्चा
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/10/h777-2025-07-10-17-37-00.jpg)
बैठक की शुरुआत में गत बैठक के कार्यों की समीक्षा की गई, जिसमें अधिकांश कार्यों के सफलतापूर्वक पूर्ण होने की जानकारी दी गई। हालांकि, नलकूप संख्या 244 A G के पुन बोरिंग का कार्य आवश्यक सामग्री के अभाव में लंबित है। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि सामग्री उपलब्ध होते ही बोरिंग कार्य शुरू कर दिया जाएगा। तुमड़िया डैम से सभी नेहरुओं में पूर्ण रूप से पानी दिया जा रहा है। केवल चार नेहरे उत्तराखंड शासन की असुविधा के चलते बंद हैं, जिन्हें शीघ्र ही वार्ता के बाद चालू किया जाएगा। वहीं कालागढ़ डैम से पानी प्राप्त होता है, उसके बाद ये नहरें खो बैराज से संचालित की जा रही हैं। बैराज के पानी में सिल्ट की अधिकता के कारण पिछले एक सप्ताह से नहरें बंद थीं, पर अब सिल्ट की मात्रा कम हो रही है। ऐसे में 12 जुलाई से महमूदपुर रजबहा और उमरी रजवाहा चालू कर दी जाएंगी, तथा एक सप्ताह के भीतर अमरोहा राजबाह्य को भी जलापूर्ति शुरू की जाएगी।
शिवपुरी में नहर पर पुल निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा
शिवपुरी मुंडा पांडे में महाविद्यालय के सामने स्थित नहर पर पुल निर्माण हेतु सभी आवश्यक कागजात पूर्ण कर लखनऊ शासन को भेज दिए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में नहरों की कटिंग, कोलाबा व आपासी संबंधी कोई समस्या नहीं है। वर्ष 2012 से किसानों को नहरों के माध्यम से निशुल्क पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। मुरादाबाद खंड के सभी 540 सरकारी ट्यूबवेल भी मुफ्त सिंचाई जल सेवा दे रहे हैं।
हालांकि 6 नलकूप यांत्रिक और 7 नलकूप विद्युत दोष के कारण बंद हैं। अध्यक्ष ने इन्हें एक सप्ताह के भीतर ठीक कराने के निर्देश दिए। विद्युत आपूर्ति की जानकारी देते हुए बताया गया कि डायरेक्ट लाइन वाले ट्यूबवेल को प्रतिदिन 10 घंटे, ग्रामीण लाइन से जुड़े ट्यूबवेल को 18 घंटे तथा नगरीय लाइन वाले ट्यूबवेल को 21.5 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है।
पर्यावरण संरक्षण की ओर एक कदम
बैठक के समापन पर अध्यक्ष धर्मपाल सिंह बिश्नोई ने सभी अधिकारियों को पारिजात का एक-एक पौधा अपने घर में लगाने के लिए भेंट किया। साथ ही कार्यालय परिसर में सभी अधिकारियों के सहयोग से वृक्षारोपण भी किया गया। बैठक में अधिशासी अभियंता सिंचाई आर.पी. सिंह, सहायक अभियंता नलकूप प्रथम कुमारी पूजा, सहायक अभियंता नलकूप द्वितीय श्रद्धा भट्ट, अंकुश सक्सेना सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:शराब कारोबार में साझेदारी के नाम पर 1.5 करोड़ की ठगी, जान से मारने की धमकी भी दी
यह भी पढ़ें: तीन साल की दोस्ती, शादी की जिद करने पर दिया जहर युवती की मौत
यह भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर पुलिस सतर्क, व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश
यह भी पढ़ें: बिलारी एसडीएम ने की वृक्षारोपण की शुरुवात, दिलाई शपथ एक पौधा माँ के नाम