/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/20/rgg-2025-09-20-22-45-25.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में रामगंगा नदी का खतरा बढ़ता जा रहा है। कुंदरकी के राजेड़ा पुल पर नदी का तेज कटान हो रहा है, जिससे आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है l
बाढ़ खंड और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुँचकर निरीक्षण किया
कुंदरकी विधानसभा के गांव रोंडा से मुंडापाण्डे जाने वाले रास्ते पर राजेड़ा पुल की एक साइड रामगंगा नदी द्वारा तेजी से कटान की सूचना क्षेत्रवासियों से प्राप्त होने पर कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह के बड़े भाई ठाकुर जयवीर सिंह ने तत्काल बाढ़ खंड और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर कटान रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कराई।
अधिकारियों द्वारा कटान रोकने के उपाय प्रारंभ करने से सभी गांव सुरक्षित रहेंगे
पूर्व में भी कटान से मुंडापांडे ब्लॉक के रोंडा, झोंडा, लालाटीकर, रसूलपुर नगरी , मोहम्मदपुर, चतरपुर नकटाखेड़ा, अहरोला, मुकुटपुरा आदि गांव प्रभावित होते रहे है। बाढ़ खंड और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों द्वारा कटान रोकने के उपाय प्रारंभ करने से सभी गांव सुरक्षित रहेंगे। इस दौरान बाढ़ खंड सहायक अभियंता प्रखंड रविन्द्र सिंह, जूनियर इंजीनियर अरविंद कुमार, अमरीश, पीडब्ल्यूडी विभाग के जूनियर इंजीनियर शीशपाल, लवकुश, मुदित त्यागी, मोहित शर्मा, शिवम्, मनोज राठी, मौलाना खुर्शीद, अरविंद सिंह आदि क्षेत्रवासी भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में ABVP का विरोध: कोचिंग संस्थानों की अनियमितताओं पर DIOS को सौंपा ज्ञापन
यह भी पढ़ें: भाजपा नेता की रिश्तेदार ने बदले बयान, दुपट्टा खींचने से किया इनकार
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में स्मार्ट पोल में लगी आग: शार्ट सर्किट को माना जा रहा कारण
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में संयुक्त व्यापार मंडल ने मनाया पीएम मोदी का 75वां जन्मदिन