/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/20/fgdg-2025-09-20-11-06-46.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l कांठ नगर में प्रशासन द्वारा गठित श्री रामलीला मंचन समिति (अस्थाई) के तत्वाधान में 116वें वार्षिकोत्सव के तहत रामलीला का मंचन किया जा रहा है। शुक्रवार को श्री बृज आदर्श कला रामलीला मंडल ग्राम क्योरार मिलक जिला रामपुर के कलाकारों ने अहिल्योद्धार और पंडालीला का मंचन कर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया
आयोजक कमेटी ने विधायक का फूलमालाओं से स्वागत किया।
बृहस्पतिवार की रात को आयोजित रामलीला के मंचन का शुभारंभ बढ़ापुर विधायक कुंवर सुशांत सिंह ने फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने भगवान श्री राम के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान श्रद्धालुओं से किया। आयोजक कमेटी ने विधायक का फूलमालाओं से स्वागत किया।
मंच संचालन मास्टर गौरव चौहान द्वारा किया जा रहा है।
श्री बृज आदर्श कला रामलीला मंडल के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। इससे पूर्व राम जन्म, विद्या अध्ययन, आखेट, विश्वामित्र आगमन और ताड़का वध का मंचन किया गया था। आयोजक कमेटी ने रामलीला के सफल आयोजन के लिए सहयोगी कमेटी का गठन किया है। मंच संचालन मास्टर गौरव चौहान द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह चौहान, दानवीर सिंह, विनीत चौहान, चद्रपाल सिंह, जितेंद्र चौहान, नितिन गुर्जर, पुष्पेंद्र धामा, नौबत सिंह गुर्जर, प्रधान जमेशद, नेपाल सिंह आदि मौजूद रहे
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश सरकार की पहल: विकसित उत्तर प्रदेश 2047 के लिए आमजन से सुझाव आमंत्रित
यह भी पढ़ें: मालकिन के थप्पड़ ने नौकरानी को बना दिया चोर, 70 लाख के जेवरात और 40 हजार नकद उड़ाए
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में दिव्यांग के साथ मारपीट: तीन पर रिपोर्ट दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
यह भी पढ़ें: मजार पर पति ने दिया तीन तलाक, विवाहिता ने दर्ज कराया मुकदमा l