Advertisment

Moradabad News: राशन डीलर निश्चित मात्रा में प्रत्येक कार्ड धारक को खाद्यान्न उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें; जिलाधिकारी

Moradabad News: मुरादाबाद के जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में उ. प्र. खाद्य सुरक्षा नियमावली 2015 के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय सतर्कता समिति के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित हुई।

author-image
YBN Editor MBD
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में उ. प्र. खाद्य सुरक्षा नियमावली 2015 के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय सतर्कता समिति के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित हुई। इस दौरान जिलाधिकारी ने पारदर्शी राशन वितरण प्रक्रिया, मॉडल शॉप निर्माण की स्थिति, ई-केवाईसी एवं राशन कार्डों के सत्यापन कार्य की प्रगति सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने कहा की खाद्यान्न वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता और लापरवाही की दशा में कठोर कार्यवाही होनी चाहिए।

वाईबीएन
Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद जिले में अंत्योदय योजना के अंतर्गत 30090 और पात्र गृहस्थी के अंतर्गत 520646 कार्ड धारक हैं। इस प्रकार अंत्योदय और पात्र गृहस्थी के अंतर्गत कुल 550736 राशन कार्डों के अंतर्गत 2248723 यूनिट सम्मिलित हैं। जिले में 1225 उचित दर की दुकानें हैं, जिनमें नगरीय क्षेत्र में 265 और ग्रामीण क्षेत्र में 960 उचित दर दुकानें संचालित हैं। इन सभी दुकानों पर ई-पॉस के माध्यम से कार्ड के अनुरूप अनुमन्य राशन वितरण सुनिश्चित कराया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रत्येक उचित दर दुकान की यह जिम्मेदारी है कि वह निश्चित मात्रा में प्रत्येक कार्ड धारक को खाद्यान्न उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। खाद्यान्न वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता और लापरवाही की दशा में कठोर कार्यवाही होनी चाहिए।

Advertisment

जिलाधिकारी ने शत प्रतिशत ई-केवाईसी कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया।

जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2025-26 में 150 मॉडल उचित दर दुकानों के सापेक्ष 95 उचित दर दुकानों के लिए भूमि चिन्हांकन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है जिसमें से 81 उचित दर दुकानों के संबंध में कार्य योजना शासन को प्रेषित की जा चुकी है।

इस दौरान जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में 91.22 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने शत प्रतिशत ई-केवाईसी कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया।

Advertisment

यह भी पढ़ें: दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर बड़ा हादसा, चार वाहन आपस में टकराये

यह भी पढ़ें: विद्युत लाइन की चपेट में आया युवक; मौके पर मौत

यह भी पढ़ें: 25 हजार का इनामी बांग्लादेशी युवक गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: बिलारी में कपड़ा गोदाम में लगी भीषण आग;15 लाख का सामान जलकर राख

Advertisment
Advertisment