Advertisment

Moradabad News: रजिस्ट्री कार्यालय का सर्वर 16वें दिन भी डाउन, लोगों को परेशानी

Moradabad News: एआईजी स्टाम्प एवं पंजीयन मुरादाबाद अनिल कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ से सर्वर डाउन होने की समस्या आ रही है। उनका कहना है कि चार दिन बाद सर्वर की समस्या का समाधान हो जाएगा

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l  मुरादाबाद के पांचों रजिस्ट्री कार्यालयों में सर्वर डाउन होने की समस्या 16वें दिन भी बनी हुई है। इस वजह से रजिस्ट्री सहित अन्य कार्य प्रभावित हो रहे हैं। धनतेरस पर शनिवार को बड़ी संख्या में लोग रजिस्ट्री कराने के लिए कार्यालय पहुंचे, लेकिन सर्वर न चलने के कारण उन्हें मायूस लौटना पड़ा।

सर्वर डाउन होने के कारण रजिस्ट्री नहीं हो सकी

लोगों का कहना है कि वे अपने कागजात तैयार कर कार्यालय पहुंचे थे, लेकिन सर्वर डाउन होने के कारण रजिस्ट्री नहीं हो सकी। इससे उन्हें आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। लोगों ने बताया कि पिछले 16 दिनों से सर्वर डाउन होने की समस्या बनी हुई है, जिससे उन्हें रजिस्ट्री कराने में परेशानी हो रही है।

एआईजी स्टाम्प एवं पंजीयन मुरादाबाद अनिल कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ से सर्वर डाउन होने की समस्या आ रही है। उनका कहना है कि चार दिन बाद सर्वर की समस्या का समाधान हो जाएगा। स्थानीय अधिकारी भी सर्वर ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं। सर्वर डाउन होने से राजस्व को भी काफी नुकसान पहुंचा है।

यह भी पढ़ें: शादी के पांच दिन बाद लटका मिला युवक का शव , मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें: डेढ़ लाख दीपों से जगमगाया रामलीला ग्राउंड: मुरादाबाद में दीपोत्सव

Advertisment

यह भी पढ़ें: खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: 3766 लीटर सरसों का तेल जब्त

यह भी पढ़ें: आवारा सांड ने बुजुर्ग को उठा - उठाकर पटका; हालत गंभीर

Advertisment
Advertisment