/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/11/ght-2025-11-11-13-38-01.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में मेरठ के दो बदमाशों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया था। दोनों बदमाशों के शव मोर्चरी में रखे गए हैं और पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है।
दोनों बदमाशों पर हत्या, लूट, डकैती, अपहरण जैसे कई गंभीर अपराधों के मामले दर्ज थे
आसिफ उर्फ टिड्डा मूलरूप से गाजियाबाद के भोजपुर स्थित कलछीना का निवासी था, जबकि दीनू मेरठ के सरुरपुर स्थित खिवाई गांव का रहने वाला था। दोनों बदमाशों पर हत्या, लूट, डकैती, अपहरण जैसे कई गंभीर अपराधों के मामले दर्ज थे।
दोनों बदमाशों के स्वजन मंगलवार के तड़के मोर्चरी पहुंच गए हैं
दोनों बदमाशों ने मुरादाबाद के कारोबारी जफर अली से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। पुलिस इन दोनों की तलाश में थी और सोमवार की देर शाम दोनों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया।
पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी कर ली है। पोस्टमार्टम तीन डाक्टरों का पैनल करेगा और वीडियोग्राफी होगी। दोनों बदमाशों के स्वजन मंगलवार के तड़के मोर्चरी पहुंच गए हैं I
यह भी पढ़ें: परी रेस्टोरेंट अग्निकांड: वन मंत्री ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, दोषियों पर सख्त कार्रवाई का दिया आश्वासन
यह भी पढ़ें: 11 साल की नाबालिक लड़की से दुष्कर्म, आरोपी ने खुद को बताया रिश्तेदार
यह भी पढ़ें: ईरानी बहू और सास के बीच समझौता,अब एक ही घर में रहेंगीं सास बहू
यह भी पढ़ें: घरेलू सिलेंडर में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने समय रहते पाया काबू
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us