/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/10/fdhth-2025-10-10-14-59-47.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l उत्तर प्रदेश विधान परिषद की अध्ययन समिति 15 अक्टूबर को मुरादाबाद में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित करेगी। इस बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा किए गए पत्राचारों की स्थिति और विभिन्न विभागों द्वारा उनकी प्रतिक्रिया की समीक्षा की जाएगी।
सीडीओ मृणाली अविनाश जोशी ने इसको लेकर तैयारी बैठक की
समिति के सभापति किरण पाल कश्यप की अध्यक्षता में सर्किट हाउस के सभागार में होने वाली इस बैठक में मुरादाबाद, रामपुर और संभल के अधिकारी शामिल होंगे। बैठक में संसदीय शिष्टाचार, पत्राचार और जनप्रतिनिधियों के पत्रों पर हुई कार्रवाई की भी समीक्षा की जाएगी। सीडीओ मृणाली अविनाश जोशी ने इसको लेकर तैयारी बैठक की
विभिन्न विभागों में लंबित पत्रों के निस्तारण की स्थिति पर विशेष ध्यान दिया जाएगा,जिसमे ग्रामीण विकास, लोक निर्माण, पंचायती राज, सिंचाई, प्राविधिक एवं माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, ऊर्जा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, गृह, समाज कल्याण, राजस्व, आबकारी, पशुपालन, गन्ना, बेसिक शिक्षा, सहकारिता, दुग्ध विकास, खाद्य एवं रसद समेत अन्य महत्वपूर्ण विभाग शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने मुलायम सिंह की कोठी खाली करने के आदेश पर लगाई रोक
यह भी पढ़ें: पेंशनर जीवन प्रमाण पत्र बायोमेट्रिक इम्प्रेशन के माध्यम से करें सबमिट
यह भी पढ़ें: गंदगी से परेशान हैं साहब, हमारी तरफ कोई अधिकारी देखने तक नहीं आता; बोले वार्ड नं० 6 के लोग
यह भी पढ़ें: पुलिस ने मुस्तकीम काना को लंगड़ा किया: गोकशी के आरोपियों ने कई राउंड फायरिंग की, दो आरोपी फरार