Advertisment

Moradabad: आरओ एआरओ परीक्षा 27 जुलाई को, परीक्षा के बनाए गए 61 परीक्षा केंद्र

Moradabad: उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित आरओ,एआरओ (रिव्यू ऑफिसर,असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर) परीक्षा आगामी 27 जुलाई को आयोजित की जाएगी। मुरादाबाद जिले में परीक्षा के सफल संचालन लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 61 परीक्षा केंद्रों की स्थापना की गई है।

author-image
YBN Editor MBD
exam edit

Photograph: (Moradabad)


मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता  उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित आरओ,एआरओ (रिव्यू ऑफिसर,असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर) परीक्षा आगामी 27 जुलाई को आयोजित की जाएगी। मुरादाबाद जिले में परीक्षा के सफल संचालन लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 61 परीक्षा केंद्रों की स्थापना की गई है।
परीक्षा की तैयारियों के तहत जिला प्रशासन द्वारा दो हजार से अधिक शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। जिनमें से 1000 शिक्षक बेसिक शिक्षा विभाग से लिए गए हैं।इसके प्रत्येक केंद्र 5 शिक्षक अतिरिक्त में रहेंगे।

Advertisment

 2772 विद्यार्थी देंगे आरओ,एआरओ की परीक्षा,  दो हजार शिक्षकों की लगाई जाएगी ड्यूटी 

जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र पांडेय ने बताया कि शासन स्तर से परीक्षा की नोडल अधिकारी के रूप में एडीएम सिटी ज्योति सिंह  को नियुक्त किया गया है। उनके निर्देशन में केंद्र व्यवस्थापकों और संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए भी निर्देश भी दिए गए हैं। परीक्षा के दौरान निगरानी के लिए केंद्रों पर पर्यवेक्षक तैनात किए जाएंगे और संवेदनशील केंद्रों पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी।परीक्षा एक ही पाली में आयोजित की जाएगी। जिसका समय सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक निर्धारित किया गया है। परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था को व्यवस्थित और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए छोटे परीक्षा केंद्रों पर 384 तथा बड़े परीक्षा केंद्रों पर 480 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।परीक्षा के लिए दो हजार शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें एक हजार शिक्षक बेसिक शिक्षा विभाग के होंगे। प्रशासन ने शांतिपूर्ण एवं नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने लिए सभी आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों एवं केंद्र व्यवस्थापकों को जारी कर दिए हैं। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूत किया जा रहा है।जिला प्रशासन की तैयारियों के अनुसार, यह परीक्षा पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराई जाएगी

यह भी पढ़ें:शराब कारोबार में साझेदारी के नाम पर 1.5 करोड़ की ठगी, जान से मारने की धमकी भी दी

Advertisment

यह भी पढ़ें: तीन साल की दोस्ती, शादी की जिद करने पर दिया जहर युवती की मौत

यह भी पढ़ें:कांवड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर पुलिस सतर्क, व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश

यह भी पढ़ें:  बिलारी एसडीएम ने की वृक्षारोपण की शुरुवात, दिलाई शपथ एक पौधा माँ के नाम

Advertisment
Advertisment