/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/18/dM5HwXNqGX3gIRWWtRHq.jpeg)
महाकालेश्वर धाम में महिलाओं को किया गया सम्मानित।
अग्रवाल सभा के तत्वावधान रुद्राभिषेक का आयोजन महाकालेश्वर धाम में किया गया। इस दौरान सभी सदस्यों ने बड़े प्रेम भाव से शिव भगवान का रुद्राभिषेक किया और हर-हर महादेव के नारे लगाये।
सभा में महिलाओं को किया गया सम्मानित
यह भी पढ़ें:नेशनल हाईवे पर खड़े डीसीएम में घुसी तेज रफ़्तार बाइक, तीन छात्रों की मौके पर हुई मौत
सभा में महिला दिवस के अवसर पर चार महिलाएं जिसमें डॉक्टर पूनम बंसल कवियत्री और काउंसलर-नारी उत्थान केंद्र आर्किटेक्ट वर्षा गर्ग, प्रियांशी अग्रवाल, रुचि अग्रवाल का अग्रवाल सभा द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान साध्वी गुप्ता भजनों की प्रस्तुति भी दी । जिसे सदस्यों ने बहुत आनंद से सुना।
सभा का संचालन सीए अजीत कुमार ने किया
यह भी पढ़ें:MORADABAD : बोर्ड परीक्षा को लेकर सिर भारी, कैसें करें तैयारी ? जानें एक्सपर्ट की राय
सभा का संचालन सीए अजीत कुमार अग्रवाल द्वारा करा गया और अध्यक्षता अध्यक्ष महेश अग्रवाल द्वारा की गई । धन्यवाद कोषाध्यक्ष पवन अग्रवाल द्वारा दिया गया। सभा में अजय गुप्ता, शरद अग्रवाल नीरज अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, मनोज कुमार अग्रवाल, रचित अग्रवाल, संजय अग्रवाअन्य कार्यकारिणी सदस्य मौजदू रहे ।