/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/23/saibaba-2025-08-23-14-51-37.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता संभल के मोहल्ला ठेर में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में लगी साईं बाबा की प्रतिमा को हटाने का निर्णय लिया गया है। मंदिर पुजारी और श्रद्धालुओं का मानना है कि जहां शिवलिंग की स्थापना हो, वहां ऐसी प्रतिमा नहीं लगाई जा सकती और साईं बाबा की पूजा नहीं की जा सकती। इस मंदिर में भगवान गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की जानी है।
मंदिर पुजारी और श्रद्धालुओं की बैठक हुई
शुक्रवार को प्राचीन शिव मंदिर में मंदिर पुजारी आचार्य पंडित अवनीश शास्त्री और श्रद्धालुओं की बैठक हुई। इसमें श्रद्धालुओं ने मंदिर से साईं बाबा की प्रतिमा हटाने का निर्णय लिया। कहा गया कि 27 अगस्त से शुरू हो रहे श्री गणेश चतुर्थी से पहले मंदिर से प्रतिमा को हटाया जाना है। मंदिर कमेटी प्रतिमा की स्थापना करने वाले व्यक्ति के भी संपर्क में हैं। कहा गया है कि वह चाहें तो कहीं और प्रतिमा लगवा सकते हैं।
अशोक राज भंडूला की पत्नी राजरानी की स्मृति में स्थापित हुई थी प्रतिमा
दरअसल मंदिर का निर्माण वर्ष 1992 में हुआ था। 15 जुलाई 2011 को संभल के कोट पूर्वी के अशोक राज भंडूला की पत्नी राजरानी की स्मृति में उनकी पुत्री और दामाद द्वारा साईं बाबा की प्रतिमा की स्थापना कराई थी। मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए रोजाना करीब 60 परिवार आते हैं।
यह भी पढ़ें:सिक्योरिटी के संचालक से लाखों रुपये की ठगी
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में एक प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझ कर पकड़ पुलिस को सौंपा l
यह भी पढ़ें: चुनावी रंजिश के चलते युवक पर जानलेवा हमला