/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/10/gdhtf-2025-10-10-19-59-24.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने कहा कि मुलायम सिंह यादव एक साधारण जीवन जीने वाले नेता थे जिन्होंने गरीबों, किसानों और समाज के वंचित वर्गों के लिए संघर्ष किया।
मुलायम सिंह यादव के जीवन और उनके समाज के प्रति समर्पण को याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की
सपा कार्यालय में हुए कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष अतहर हुसैन अंसारी, जिला महासचिव फुरकान अली, पूर्व प्रत्याशी लाखन सिंह सैनी और लोकतंत्र सेनानी बाबर खान सहित कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। उन्होंने मुलायम सिंह यादव के जीवन और उनके समाज के प्रति समर्पण को याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम का संचालन फिरासत हुसैन गामा ने किया और अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने मुलायम सिंह की कोठी खाली करने के आदेश पर लगाई रोक
यह भी पढ़ें: पेंशनर जीवन प्रमाण पत्र बायोमेट्रिक इम्प्रेशन के माध्यम से करें सबमिट
यह भी पढ़ें: गंदगी से परेशान हैं साहब, हमारी तरफ कोई अधिकारी देखने तक नहीं आता; बोले वार्ड नं० 6 के लोग
यह भी पढ़ें: पुलिस ने मुस्तकीम काना को लंगड़ा किया: गोकशी के आरोपियों ने कई राउंड फायरिंग की, दो आरोपी फरार