/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/17/retrw-2025-09-17-15-33-14.png)
सपा कार्यालय Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी के कार्यालय का आवंटन निरस्त कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने पार्टी के जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव को कोठी खाली करने के लिए दो सप्ताह का समय दिया है।
कोठी को सपा के तत्कालीन अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को मात्र 250 रुपये मासिक किराये पर आवंटित किया गया था
सपा कार्यालय 31 साल से संचालित है, जबकि शासनादेश के अनुसार किसी भी आवासीय एवं व्यवसायिक भवन का आवंटन 15 वर्ष से अधिक नहीं किया जा सकता। मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद कोठी के नामांतरण के लिए पार्टी ने कोई कानूनी या प्रशासनिक कार्रवाई नहीं की। यह नजूल की जमीन उत्तर प्रदेश सरकार की संपत्ति है, जिसका प्रबंधन नगर निगम मुरादाबाद करता है । कोठी नंबर-4 ग्राम छावनी की नजूल भूमि पर है। इसे 13 जुलाई 1994 को सपा के तत्कालीन अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को मात्र 250 रुपये मासिक किराये पर आवंटित किया गया था। कोठी का क्षेत्रफल लगभग 953.71 वर्गमीटर है ।
सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि उन्हें कोई नोटिस प्राप्त नहीं हुआ है
30 जुलाई को डीएम अनुज सिंह ने सपा जिलाध्यक्ष को नोटिस जारी कर एक माह में कोठी खाली करने का समय दिया था l निर्धारित समय सीमा के भीतर कोठी खाली नहीं करने पर प्रशासन एक हजार रुपये प्रतिदिन की दर से हर्जाना वसूलेगा। सपा जिलाध्यक्ष का कहना है कि उन्हें कोई नोटिस प्राप्त नहीं हुआ है और नोटिस मिलने पर ही वे उचित कदम उठाएंगे।
यह भी पढ़ें:मुड़िया जैन गांव में मातम: उत्तराखंड में बादल फटने से 12 लोगों की मौत, 6 शव बरामद
यह भी पढ़ें:एमआईटी रामगंगा विहार में 25 सितम्बर को होगा वृहद रोजगार मेल
यह भी पढ़ें:स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के तहत जनपद/ब्लाक स्तरीय शिविरों का आयोजन
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में रेलवे की झांड़ियों में एक युवक की गला कटी लाश मिली