/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/01/rfrfr-2025-07-01-15-45-52.jpg)
बेसिक और माध्यमिक शिक्षा परिषद से संबद्ध स्कूल एक बार फिर गुलजा Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। लंबे ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद मंगलवार को जिले भर के बेसिक और माध्यमिक शिक्षा परिषद से संबद्ध स्कूल एक बार फिर गुलजार हो उठे। बच्चों की चहलकदमी और मासूम आवाजों से स्कूलों का वातावरण जीवंत हो गया। पहले दिन स्कूल पहुंचे बच्चों का शिक्षकों ने तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर गर्मजोशी से स्वागत किया।
विद्यार्थियों को नए सत्र की पाठ्यपुस्तकें वितरित की
शहर और ग्रामीण क्षेत्र के कई विद्यालयों में छात्रों के स्वागत के लिए विशेष तैयारियां की गई थीं। शिक्षकों ने बच्चों को नए सत्र के लिए प्रोत्साहित किया और अनुशासन, स्वच्छता व नियमित उपस्थिति जैसे विषयों पर संवाद भी किया। इससे पहले बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक और जूनियर स्कूलों में विद्यार्थियों को नए सत्र की पाठ्यपुस्तकें वितरित की जा चुकी थीं। शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत सकारात्मक माहौल में हो रही है और सभी स्कूलों को स्वच्छ, सुरक्षित व प्रेरक बनाने के निर्देश दिए गए हैं। बच्चों में स्कूल खुलने को लेकर उत्साह देखने को मिला। कई बच्चों ने बताया कि वे अपने दोस्तों और शिक्षकों से मिलने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। विद्यालयों में बच्चों को मिड-डे मील भी नियमित रूप से दिया जा रहा है।
शिक्षा विभाग की निगरानी में स्कूलों की गतिविधियां शुरू हो गई हैं और शिक्षकों को पाठ्यक्रम के अनुसार नियमित पढ़ाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें:घर से मार्कशीट लेने निकली युवती लापता, पड़ोसी युवक पर अपहरण का आरोप
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद आरटीओ में दलाली का खेल, किसान यूनियन ने दी चेतावनी
यह भी पढ़ें:बाइक सवार दबंग ने की डिलीवरी बॉय की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में आज मौसम का मिज़ाज बदला-बदला, दोपहर में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना