Advertisment

Moradabad: कांवड़ यात्रा के कारण मुरादाबाद में छह दिन तक स्कूल बंद रहेंगे

Moradabad: सावन माह के दौरान कांवड़ यात्रा के चलते मुरादाबाद शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है।

author-image
shivi sharma
school

Photograph: (Moradabad)

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता सावन माह के दौरान कांवड़ यात्रा के चलते मुरादाबाद शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है। शहर के सभी स्कूलों में छह दिन तक अवकाश घोषित किया गया है।

प्रशासन ने यह फैसला सावन के दौरान उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए लिया है

यह बंदी मुरादाबाद शहर और उसके प्रमुख मार्गों रामपुर रोड, दिल्ली रोड और कांठ रोड के पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी शासकीय, अशासकीय, निजी एवं सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगी। प्रशासन ने यह फैसला सावन के दौरान उमड़ने वाली भारी भीड़ और कांवड़ियों के लगातार आवागमन को देखते हुए लिया है। हरिद्वार से गंगाजल लेकर आने वाले कांवड़िये मुरादाबाद के प्रमुख शिव मंदिरों में जलाभिषेक करने के लिए पहुंचते हैं, जिससे शहर की सड़कों पर चौबीसों घंटे भीड़ का दबाव बना रहता है।

इस दौरान कई स्थानों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जिससे बच्चों के स्कूल आने-जाने में कठिनाई हो सकती है। प्रशासन ने अभिभावकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा और जनहित को ध्यान में रखकर लिया गया है। स्कूलों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें:जामा मस्जिद सर्वे बवाल की मजिस्ट्रियल जांच फिर शुरू, सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपी गई जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें: आशीष सिंह ताइक्वांडो की इंडिया टीम में शामिल होकर शहर का नाम किया रोशन, 23 जुलाई से मलेशिया में खेलेंगे

यह भी पढ़ें:अमरोहा में स्कूल वैन और पिकअप की भीषण टक्कर, मासूम बच्ची और टीचर की मौत 13 घायल

Advertisment

यह भी पढ़ें:पंद्रह साल पुरानी रंजिश में हमला, कोर्ट के फैसले से पहले किशोरी सहित पांच पर धारदार हथियारों से वार

Advertisment
Advertisment