Advertisment

Moradabad: स्कूटी का शीशा लगने से नाराज नशेड़ी ने निकाले हथियार

Moradabad: एक नशेड़ी युवक से स्कूटी सवार की स्कूटी टकरा गई, जिसके बाद उसने युवक से क्षमा भी मांगी, मगर युवक ने अपनी पैंट की जेब से छूरा निकाला और स्कूटी सवार की कमर में घोंप दिया।

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

घायल व आरोपी को जिला अस्पताल लेकर गई Photograph: (MORADABAD )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।कोतवाली थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नशेड़ी युवक से स्कूटीसवार की स्कूटी टकरा गई। जिसके बाद स्कूटीसवार ने युवक से क्षमा भी मांगी लेकिन युवक ने अपनी पेंट की जेब से छुरा निकाला और स्कूटीसवार की कमर में घोंप दिया। नशेड़ी युवक ने एक के बाद एक दो वार कर स्कूटीसवार को लहूलुहान कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। साथ ही घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

मिली जानकारी के अनुसार घायल अमन पुत्र धर्मवीर कटघर थाना क्षेत्र के गोविंदनगर का रहने वाला है और वह टीवीएस बाइक के शोरूम पर काम करता है। आज वह रामपुर रोड स्थित अपने शोरूम से एक स्कूटी की डिलीवरी करने दूसरे शोरूम जा रहा था। जैसे ही अमन पारकर रोड पहुंचा तभी अभिषेक निवासी बरेली सड़क पार कर रहा था। तभी स्कूटी का शीशा अभिषेक को लग गया। इसके बाद दोनों के बीच में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि अभिषेक ने अपनी पैंट की जेब से छूरा निकाला और अमन की कमर में घोंप दिया। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। राहगीरों की मदद से आरोपी अभिषेक को पकड़ लिया गया। 

पुलिस घायल को ले गई अस्पताल

प्रत्यक्षदर्शी रोहताश ने बताया कि हम किसी काम से ताड़ीखाना आ रहे थे। रास्ते में देखा कि एक युवक ने अपनी जेब से छुरा निकल कर एक स्कूटी सवार युवक पर छुरे से हमला कर दिया। हमला करने के बाद युवक वहां से भागने लगा। लोगों ने उसे पकड़ा है। आरोपी नशे का आदि है। जैसे ही उसे पकड़ा उसने अपने मुंह से ब्लेड निकलकर खुद पर हमला करना शुरू कर दिया। घटना को सूचना पर पुलिस पहुंची और घायल व आरोपी को जिला अस्पताल लेकर आई है।

यह भी पढ़ें:Moradabad: चीफ इंजीनियर के हस्तक्षेप के बाद भी नहीं माने जेई, E E का हो स्थानांतरण

Advertisment

यह भी पढ़ें:Moradabad: जमीन पर अपना हक जताकर मां बेटे के साथ मारपीट,कुल्हाड़ी से हमला करने का आरोप

यह भी पढ़ें:Moradabad: सट्टे से जुड़े लोग सरेआम लहरा रहे हथियार

Advertisment
Advertisment