/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/08/f791WkzTI1CgcZlKs6Tf.jpg)
पुलिस अधीक्षक कुमार रणविजय सिंह Photograph: (MORADABAD )
मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।मुरादाबाद पुलिस और लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (LIU) ने शहर में रह रहे संदिग्ध विदेशी नागरिकों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। खासकर पाकिस्तानियों, बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्या मुसलमानों की तलाश की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट मिले हैं कि शहर के करुला, टीपीनगर, कोहिनूर तिराहा, दस सराय, अगवानपुर, असालतपुरा और वारसी नगर जैसे मोहल्लों में कई बांग्लादेशी अवैध रूप से रह रहे हैं।
संदिग्धों की पहचान की जा चुकी है, लेकिन उनकी जानकारी गोपनीय रखी जा रही है
पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि जिन इलाकों से घुसपैठियों की मौजूदगी की सूचना मिली है, वहां विशेष नजर रखी जा रही है और गहन जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि अब तक कुछ संदिग्धों की पहचान की जा चुकी है, लेकिन उनकी जानकारी गोपनीय रखी जा रही है ताकि वे अपना ठिकाना न बदल सकें।
उन्होंने यह भी बताया कि हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद मुरादाबाद में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजा गया है। साथ ही पुलिस बल को ऐसे संदिग्धों की पहचान करने के लिए विशेष प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
प्रशासन के निर्देशानुसार कार्रवाई की जा रही है और भविष्य में निर्देश मिलने पर और भी सख्त कदम उठाए जाएंगे। मुरादाबाद पुलिस की यह मुहिम सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।
यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: पाकिस्तानी सैनिकों ने महिलाओं के काटे ब्रेस्ट और कर दिया रक्तरंजित
यह भी पढ़ें: Moradabad: साहब हमारे लिए भी आशियाना बनवा दो,सरकार दे रही है करोड़ों रुपए