Advertisment

Moradabad: शिक्षकों की लंबित मांगों को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक सम्पन्न, 20 अगस्त को धरने की घोषणा

Moradabad: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट), मुरादाबाद की जनपदीय बैठक आज चित्रगुप्त इंटर कॉलेज में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजीव कुमार पाठक एवं संचालन जिला मंत्री पुष्पेश मिश्र ने किया।

author-image
YBN Editor MBD
boss

वाईवीएन Photograph: (Moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट), मुरादाबाद की जनपदीय बैठक आज चित्रगुप्त इंटर कॉलेज में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजीव कुमार पाठक एवं संचालन जिला मंत्री पुष्पेश मिश्र ने किया।

बैठक में शिक्षकों की वर्षों से लंबित समस्याओं पर गंभीर चर्चा की गई और उन्हें शीघ्र निस्तारित करने के लिए प्रस्ताव पारित किए गए। वक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि मांगे जल्द पूरी नहीं होतीं, तो जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिलने पर सभी को संगठन द्वारा सम्मानित किया गया

मुख्य मुद्दों में 2005 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों की भविष्य निधि खाता संचालन, तदर्थ शिक्षकों को पुरानी पेंशन में शामिल करना, चिकित्सा सुविधा, समान वेतनमान, 62 वर्ष पर सेवानिवृत्त शिक्षकों को ग्रेच्युटी, तथा स्थानांतरण नीति में सुधार शामिल रहे। इस अवसर पर 1 अप्रैल 2005 से पूर्व विज्ञापन के आधार पर नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिलने पर सभी को संगठन द्वारा सम्मानित किया गया।वरिष्ठ शिक्षक नेता डॉ. सुनीत गिरि ने अपने उद्बोधन में बताया कि शिक्षकों की मांगों को लेकर 20 अगस्त को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर विशाल धरना आयोजित किया जाएगा।

Advertisment

प्रमुख वक्ताओं में सलिल मोहन, डॉ. सुरेन्द्र कुमार वर्मा, राजीव कुमार शर्मा, प्रदीप चौहान, राखी रस्तोगी सहित अनेक शिक्षक शामिल रहे। बैठक में बृजेश त्यागी, विजय कुमार, नेहा रस्तोगी, धन सिंह समेत कई शिक्षक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: ताजियेदारों का हौसला बारिश पर भारी, मुरादाबाद में भीगते हुए निकला जुलूस

यह भी पढ़ें: खोखे के बदले नोट, मुरादाबाद में फुटपाथ हुए नीलाम

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद अवंतिका कॉलोनी में मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला से चेन लूटी, स्कूटी सवार बदमाश फरार

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में प्राइमरी स्कूल टीचर की गोली मारकर हत्या, खेत में मिला खून से लथपथ शव

Advertisment
Advertisment