/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/10/image-2025-09-10-08-45-32.jpeg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता कांशीराम नगर गौतम बुद्ध पार्क में अब सीनियर केयर सेंटर नहीं बनाया जाएगा। अब अन्य स्थान पर निर्माण किया जाएगा। नगर निगम अधिकारी सेंटर के लिए दूसरी जगह तलाश करेंगे। मेयर विनोद अग्रवाल ने इसकी पुष्टि की। वहीं दूसरी ओर नगर निगम अधिकारियों और महापौर के निर्णय का आंदोलनकारियों ने स्वागत किया। कहा कि उनके द्वारा जनभावनाओं का ध्यान रखा गया। लेटर मिलते ही धरना-प्रदर्शन खत्म कर दिया जाएगा।
नगर निगम अधिकारी कांशीराम नगर स्थित बुद्ध पार्क पहुंचे
मंगलवार सुबह अपर नगर आयुक्त अतुल कुमार के नेतृत्व में नगर निगम अधिकारी कांशीराम नगर स्थित बुद्ध पार्क पहुंचे। धरना-प्रदर्शन कर रहे आंदोलनकारियों से बातचीत की। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने रखे गए प्रस्तावों को दोहराया।।इसी बीच शहर विधायक रितेश गुप्ता भी मौके पर समर्थकों के साथ पहुंच गए। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से अलग से बातचीत की। इस दौरान वह अपनी मांगों पर अड़े रहे। उनका कहना था कि सीनियर केयर सेंटर का निर्माण किसी भी हालत में नहीं होने दिया जाएगा। शहर विधायक ने कहा कि वह उनके साथ हैं। मुदकमा झेलने के लिए भी तैयार हैं। उनकी बिना सहमति के सीनियर केयर सेंटर का निर्माण नहीं होगा। मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह व नगर आयुक्त से वार्ता के बाद काम को रुकवा दिया गया है।
समस्या का समाधान होने के बाद ही सीनियर केयर सेंटर का निर्माण कराया जाएगा
बातचीत के बाद समस्या का समाधान होने के बाद ही सीनियर केयर सेंटर का निर्माण कराया जाएगा। देर शाम महापौर विनोद अग्रवाल ने बुद्धा पार्क में सीनियर केयर सेंटर का निर्माण नहीं कराए जाने की बात कही। वहीं नगर विधायक रितेश गुप्ता ने कहा कि मंगलवार को कांशीराम नगर स्थित बुद्धा पार्क गया था। सीनियर केयर सेंटर निर्माण को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे लोगों से बातचीत की। वह लोग निर्माण रोकना ही नहीं बल्कि पूरी तरह से हटवाना चाहते हैं। मंडलायुक्त व नगर आयुक्त से बात कर फिलहाल काम को रुकवा दिया है। आंदोलनकारियों से सहमति नहीं बनने तक निर्माण कार्य नहीं कराया जाएगा।
इस दौरान अंबेडकर युवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर प्रसाद मौर्य, बौद्ध जन कल्याण समिति के अध्यक्ष विमल कुमार धीर, जाति मुक्त भारत के संयोजक चंदन सिंह रैदास, भजन कल्याण समिति के अध्यक्ष भयंकर सिंह बौद्ध, डॉक्टर मेमोरियल कमेटी के अध्यक्ष रूप सिंह भारती, संत रविदास जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष डिंपल सागर, बहुजन क्रांति मोर्चा के अध्यक्ष अनूप जाटव एवं परमाल सिंह आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:क्षमावाणी पर्व पर जैन समाज ने मांगी क्षमा, धार्मिक कार्यक्रमों ने बांधा समा
यह भी पढ़ें:मां ने बच्चों को फ्रिज में रखा और सो गई; रोने की आवाज सुनकर दादी ने बाहर निकाला
यह भी पढ़ें:कुत्ते से टकराने से एक सड़क पर गिरी बाइक; महिला की मौत
यह भी पढ़ें:अगर आप मेरे ऊपर हमला करेंगे तो मैं बचाव में आपके ऊपर हमला करूंगा; शौकत अली पाश