Advertisment

Moradabad: हाईप्रोफाइल सोसाइटी में केमिकल फैक्ट्री दारा इंडस्ट्री की मालकिन की हत्या से सनसनी

Moradabad: हत्या की सूचना पाकर मौके पर एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह पहुंचे और घटना की पड़ताल शुरू कर दी। हत्या के बाद से नौकर फरार है। परिजनों को नौकर पर ही शक है।

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

कारोबारी के घर के बाहर पूछताछ करती पुलिस Photograph: (MORADABAD )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। सिविल लाईन्स थाना क्षेत्र स्थित परम्परा सोसाइटी में एक केमिकल कारोबारी की माता की हत्या कर दी गई। घटना के बाद से घर में काम कर रहा नौकर फरार है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी है। मृतका के परिजनों ने नौकर पर शक जाहिर किया है। फिलहाल पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर जांच कर रही है। 

पॉश कॉलोनी परंपरा में हुई हत्या की सूचना पाकर मौके पर एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह पहुंचे और घटना की पड़ताल शुरू कर दी। मृतका प्रमोद रस्तोगी शहर की मशहूर केमिकल फैक्ट्री दारा इंडस्ट्री की मालकिन थीं। मिली जानकारी के अनुसार घटना के समय घर में नौकर सचिन के अलावा मृतका प्रमोद रस्तोगी मौजूद थीं। परिजनों का आरोप है कि सचिन ने ही उनके सिर पर लोहे की किसी चीज से जोरदार प्रहार किया है। जिससे इनकी मौत हो गई है। घर के सामान की भी पुलिस जांच कर रही है। फिलहाल नौकर सचिन फरार है।

केमिकल कारोबारी की माता की हत्या

वाईबीएन
मृतका की फाइल फोटो Photograph: (MORADABAD )

वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए

इस हाईप्रोफाइल कॉलोनी में शहर के नामचीन एक्सपोर्टर, डॉक्टर, कारोबारी और जनप्रतिनिधि रहते हैं। यहां तक कि शहर विधायक रितेश गुप्ता की कोठी भी इसी सोसाइटी में है। ऐसे में सुरक्षा के बावजूद इस तरह की वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

परंपरा सोसायटी में नगर विधायक रितेश गुप्ता सहित कई बड़े नगर के निर्यातकों के साथ अन्य विभागों के आला अधिकारियों के फ्लेट भी मौजूद हैं। मुख्य गेट पर इतना सख्त पहरा रहता है कि कोई बिना किसी कार्य के अपना नाम पता फोन नम्बर दर्ज कराए बिना सोसायटी में प्रवेश नहीं कर सकता। पुलिस ने सोसायटी में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखे जाने का काम शुरू कर दिया है।

Advertisment

कौन कब आया और कब गया बाहर गया, जांच शुरू

 इतना ही नहीं कौन कब आया और कब सोसायटी से बाहर निकला इन सभी की डिटेल निकाली जा रही हैं। फरार नौकर सचिन की तलाश में भी अलग अलग टीमो को रवाना कर दिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर फरार घर के नौकर के साथ सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है।

जल्द हत्याकांड का राजफाश होगा: एसपी सिटी

एसपी सिटी का कहना है जल्द ही इस हत्या का राजफाश होगा। मुरादाबाद के अमरोहा गेट से कुछ ही दूरी पर महिला के पति की दारा केमिकल के नाम से बड़े थोक की दुकान मौजूद हैं। जहां से पूरे नगर के निर्यातकों को पॉलिश के साथ ब्रश व अन्य केमिकल सप्लाई किए जाते हैं। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: पाकिस्तानी सैनिकों ने महिलाओं के काटे ब्रेस्ट और कर दिया रक्तरंजित

Advertisment

यह भी पढ़ें: Moradabad: साहब हमारे लिए भी आशियाना बनवा दो,सरकार दे रही है करोड़ों रुपए

Advertisment
Advertisment