/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/23/etew-2025-09-23-11-00-05.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के कुंदरकी ब्लॉक के ग्राम फरेदी कला में ग्रामीणों द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। भाजपा के पंचायत जिलाध्यक्ष के प्रतिनिधि राकेश चौहान ने श्रीमद् भागवत ग्रंथ एवं व्यासपीठ की आरती करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
भगवान के स्मरण मात्र से ही सारे कष्ट दूर हो जाते हैं
इस अवसर पर राकेश चौहान ने कहा कि जिस जगह श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होता है, वहां भगवान हरि का नाम जपने से ही मुक्ति मिलती है। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें प्रत्येक दिन कुछ क्षण के लिए भगवान का स्मरण करना चाहिए, क्योंकि भगवान के स्मरण मात्र से ही सारे कष्ट दूर हो जाते हैं।
श्रीमद् भागवत कथा को अमृत कथा माना जाता है, जिसके श्रवण से मनुष्य भवसागर के पार हो जाता है। यह कथा जीवन का कल्याण करती है और अयोध्या जैसे पवित्र स्थान पर इसका आयोजन होने से पुण्य की प्राप्ति होती है ।
कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और श्रीमद् भागवत कथा के महत्व को समझा। इस अवसर पर भाजपा के पंचायत जिलाध्यक्ष के प्रतिनिधि राकेश चौहान ने विधि विधान के साथ व्यासपीठ एवं श्रीमद् भागवत का पूजन किया।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में रामलीला का मंचन: सीता स्वयंवर में भगवान राम ने उठाया शिव धनुष
यह भी पढ़ें: ऑटो ई-रिक्शा चालकों ने बस स्टैंड मुंशी पर लगाया मारपीट और गाली-गलौज का आरोप