/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/02/e1yEYMikKr9mLF8tpehW.jpg)
Photograph: (moradabad )
मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। ठाकुरद्वारा त्रिवेणी समूह की यूनिट रानीनांगल मे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य सेगन्ना विभाग द्वारा चलाई जा रही महिला स्वयं सहायता समूह की योजनाके तहत क्षेत्र की महिलाओं को निशुल्क सिलाई वितरण किए गए
सिलाई मशीन प्रकार महिलाओं के चेहरे खिल उठे
गुरुवार को त्रिवेणी चीनी मिल रानी नंगल में एसडीम प्रीति सिंह की अध्यक्षता में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महिलाओं को स्वतह रोजगार योजना केअंतर्गत सिलाई मशीन वितरण की गई ।मौके पर उन्होंने कहा कि गन्ना विभाग द्वारा चलाई जा रही महिलास्वयं सहायता समूह की योजना एक सफल योजना है । इस योजना के तहत महिलाएं अपना स्वयं का रोजगार चलाकर अपने घर परिवार का भरण पोषण कर रही है।चीनी मिल केउपाध्यक्ष वी वेंकटारथनम महाप्रबंधक आशीष टंडनमहाप्रबंधक गन्ना स यादव एवं उपमा प्रबंधक मानव संस्थान एवं प्रशासन पुष्पेंद्र सिंह आदी ने क्षेत्र से आई महिला किसानों पर पुरुष किसानों को संबोधित करते हुए कहां की क्षेत्र के किसानों को उन्नत सील प्रजातियों का उपयोग कर गाने का उत्पादन बढ़ाये । गन्ने की अधिक से अधिक बुवाई करें ।
निशुल्क सिलाई मशीन वितरण किया
चीनी मिल से दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ उठाएं महाप्रबंधक गन्ना स यादव ने कहा कि इस समय गाने मेंरेड लाइट बीमारी से बच्चा बेटू बसंत कालीन गन्ना बुवाई मे को० 0238 प्रजाति के स्थान पर उन्नत सील गणना प्रजातियों की ही गन्ना बुवाईकरें। पड़ी प्रबंधन संस्कृत से उर्वरक एवं कीटनाशक का प्रयोग करें तथाअत्यधिक बढ़ाते हुए तापमान को देखते हुए समय अनुसार गाने की सिंचाई करते रहें। कार्यक्रम के समापन पर एसडीएम प्रीति सिंह पुलिस क्षेत्र अधिकारीरुद्र कुमार सिंह बेचैनी मिल के अधिकारियों ने महिलाओं को निशुल्क सिलाई वितरण किया सिलाई मशीन पाकर महिलाओं के चेहरे खिल उठे।
यह भी पढ़ें:Corruption: मुरादाबाद नगर निगम का काम ऐसा, शरमा जाएं विभाग के मंत्री व प्रमुख सचिव
यह भी पढ़ें:Moradabad: सट्टे से जुड़े लोग सरेआम लहरा रहे हथियार
यह भी पढ़ें:Moradabad: बर्बाद कर देगा स्मार्ट मीटर