/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/10/rape-2025-10-10-11-09-27.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में महिला के साथ उसके मोहल्ले में दुकान चलाने वाले शाहनवाज उर्फ शानू ने रेप किया और अश्लील वीडियो बना ली। बाद में उसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। आरोपी ने पीड़िता से 40 ग्राम सोना, चांदी के आभूषण और 1 लाख 26 हजार 500 रुपये की नकदी वसूल लिए। परेशान होकर पीड़िता ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की तब परिवार वालों को इसका पता चला। मामले में एसएसपी के आदेश से कटघर पुलिस ने आरोपी शाहनवाज उर्फ शानू के खिलाफ केस दर्ज किया है।
शाहनवाज उर्फ शानू की दुकान पर कास्मेटिकल और घरेलू उपयोग के सामान लेने जाती थी महिला
कटघर थाने के दस सराय चौकी क्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका पति 24 मई 2025 को ससुर के साथ सऊदी अरब गए थे। पीड़िता के अनुसार वह घर के पास स्थित रहमतनगर गली नंबर एक निवासी शाहनवाज उर्फ शानू की दुकान पर कास्मेटिकल और घरेलू उपयोग के सामान लेने जाती थी, जिससे उसके साथ अच्छी जान पहचान हो गई। पति और ससुर के सऊदी जाने की जानकारी उसे भी थी।
पीड़िता के अनुसार 26 मई को वह घर पर अपने दो छोटे-छोटे बच्चों के साथ अकेली थी। उसी दिन सुबह करीब 11 बजे शानू उसके घर आया तो वह उसके लिए चाय बनाने लगी। आरोपी ने चीज लाने के बहाने बच्चों को बाहर भेज दिया। बाद में शानू ने चाय में नशीला पदार्थ डाल कर पीड़िता को पिला दिया और उसके साथ नशे की हालत में ही दुष्कर्म किया और मोबाइल में अश्लील वीडियो बना लिया।
बाद में आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। पीड़िता का आरोप है कि ब्लैकमेल करके आरोपी शाहनवाज उर्फ शानू 10 जून और 17 जून को नैनीताल और 1 जुलाई को देहरादून के मसूरी लेकर गया और वहां भी उसके साथ दुष्कर्म किया और फोटो वीडियो बना लिए। इतना ही नहीं ब्लैकमेल करके आरोपी पीड़िता से सोने की बाली, अंगूठी, गले का हार, सोने की चेन, झाला समेत करीब 40 ग्राम सोने का आभूषण और चांदी की पायल लेकर हड़प लिया। आरोपी ने 1 लाख 26 हजार 500 रुपये भी धमकी देकर ले लिए।
पीड़िता ने एसएसपी के समक्ष पेश होकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी
पीड़िता के अनुसार 5 जुलाई 2025 को उसके पति और ससुर वापस आ गए फिर भी आरोपी का अत्याचार जारी रहा। आए दिन वह फोन करके वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देता रहता। 20 सितंबर को पति अपने दोस्त के भाई की मंगनी में गया था। उसी दौरान आरोपी ने कॉल करके धमकी देकर एक कैफे में बुलाया और जहर देकर कहा कि इसे पति को खिला दो। पीड़िता के अनुसार जिसके बाद वह डर गई और खुद जहर खा ली। हालत बिगड़ने पर परिवार वालों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां काफी दिन उसका उपचार चला।
वहां से डिस्चार्ज होने के बाद पीड़िता ने एसएसपी के समक्ष पेश होकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दे दी। जहां से एफआईआर के आदेश हुए।
एसएचओ कटघर संजय कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी शाहनवाज उर्फ शानू के खिलाफ दुष्कर्म, धमकी देने, ब्लैकमेलिंग, विश्वासघात समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने मुलायम सिंह की कोठी खाली करने के आदेश पर लगाई रोक
यह भी पढ़ें: पेंशनर जीवन प्रमाण पत्र बायोमेट्रिक इम्प्रेशन के माध्यम से करें सबमिट
यह भी पढ़ें: गंदगी से परेशान हैं साहब, हमारी तरफ कोई अधिकारी देखने तक नहीं आता; बोले वार्ड नं० 6 के लोग
यह भी पढ़ें: पुलिस ने मुस्तकीम काना को लंगड़ा किया: गोकशी के आरोपियों ने कई राउंड फायरिंग की, दो आरोपी फरार