Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद की राष्ट्रीय कांग्रेस (जे) पार्टी को कारण बताओ नोटिस

Moradabad:  मुरादाबाद की राष्ट्रीय कांग्रेस (जे) पार्टी को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद की राष्ट्रीय कांग्रेस (जे) पार्टी को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। पार्टी पर निर्धारित समयावधि में निर्वाचन व्यय विवरणी दाखिल नहीं करने का आरोप है।

पार्टी के अध्यक्ष या महासचिव 8 अक्टूबर, 2025 को मुख्य निर्वाचन अधिकारी के समक्ष सुनवाई हेतु उपस्थित हो सकते हैं

राष्ट्रीय कांग्रेस (जे) पार्टी को 3 अक्टूबर, 2025 तक प्रत्यावेदन प्रस्तुत करना होगा। पार्टी के अध्यक्ष या महासचिव 8 अक्टूबर, 2025 को मुख्य निर्वाचन अधिकारी के समक्ष सुनवाई हेतु उपस्थित हो सकते हैं। पार्टी ने विगत 3 वित्तीय वर्षों के वार्षिक लेखापरीक्षित खाते निर्धारित तिथि तक प्रस्तुत नहीं किए। पार्टी ने वर्ष 2019 से अब तक विभिन्न निर्वाचनों में प्रतिभाग किया, लेकिन निर्धारित समयावधि में निर्वाचन व्यय विवरणी दाखिल नहीं की।यदि पार्टी निर्धारित तिथि तक प्रत्यावेदन प्रस्तुत नहीं करती है, तो मुख्य निर्वाचन अधिकारी रिपोर्ट भारत निर्वाचन आयोग को भेज देंगे।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में रामलीला का मंचन: सीता स्वयंवर में भगवान राम ने उठाया शिव धनुष

Advertisment

यह भी पढ़ें: ऑटो ई-रिक्शा चालकों ने बस स्टैंड मुंशी पर लगाया मारपीट और गाली-गलौज का आरोप

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में सड़क सुरक्षा की समीक्षा बैठक संपन्न, एनएच अधिकारियों को दिए गए निर्देश l

यह भी पढ़ें: रालोद ने पंचायत चुनाव लड़ने का लिया फैसला, अकेले उतरेगी मैदान में l

Advertisment
Advertisment