/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/18/g67-2025-08-18-16-51-30.jpg)
श्यामलाल ने बीजेपी पर साधा निशाना Photograph: (moradabad)
कुंदरकी में समाजवादी पार्टी की बड़ी सभा हुई, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार सिर्फ़ पेपर लीक और नौकरियों में भेदभाव के लिए जानी जाती है। उन्होंने बेरोज़गारी और किसानों की बदहाली को चुनावी मुद्दा बताया और चेतावनी दी कि 2027 में सत्ता परिवर्तन निश्चित है।
बीजेपी की नाकामी के कारण कोई भी बच्चा कलेक्टर या सिपाही नहीं बन पा रहा
श्यामलाल ने कहा अगर नौकरी चाहिए तो यादवों के पीछे दौड़ना पड़ेगा। हमारी मां बच्चों को बड़ा करती है, लेकिन बीजेपी की नाकामी के कारण कोई भी बच्चा कलेक्टर या सिपाही नहीं बन पा रहा। बीजेपी के लोग पहले चाय पिलाते हैं, फिर जनता को अपने जाल में फंसाते हैं। उन्होंने 2024 लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि बीजेपी ने PDA वर्ग के वोटर को रोकने की कोशिश की और कार्यकर्ताओं पर लाठियां चलाई। इसके बावजूद गठबंधन ने कई सीटें जीतीं।
2027 के चुनाव के लिए श्यामलाल ने ऐलान किया, “चाहे लाठी-डंडा चले या बंदूकें चलें, समाजवादी पार्टी डटकर लड़ेगी और सरकार बनाएगी।” उन्होंने बेरोज़गारी और किसानों की समस्याओं को भी मुद्दा बनाते हुए कहा कि यही हकीकत सत्ता बदलने की सबसे बड़ी वजह बनेगी। कुंदरकी से साफ संदेश गया कि समाजवादी पार्टी अब आर-पार की लड़ाई के मूड में है।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म
यह भी पढ़ें: अमरोहा में तिगरी गंगा का जलस्तर हुआ कम
यह भी पढ़ें: मै पत्नी की कसम क्यों खाऊं, इस्तीफा ही दे दूंगा : सपा विधायक फहीम इरफान
यह भी पढ़ें: 112 के हेड कांस्टेबल हनी ट्रैप गिरोह में शामिल होने के आरोप में हुआ गिरफ्तार