/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/06/wRusipD0lLUwEsOF3gV2.jpg)
वार्ड -12 में टूटी पड़ी सड़क।
भले ही महानगर स्मार्ट सिटी में आने के बाद बाहर से चमचमा रहा हो, मगर अंदर से सुविधाओं के नाम पर खोखला है। गली मोहल्लों में चोक नालियां,लटके बिजली के तार और जलभराव जैसी समस्याओं से लोग तंग आ चुके हैं। अब लोगों को गंदगी के बीच ही जीना पड़ रहा है।
वार्ड में हर कदम पर उखड़ी पड़ी सड़कें
यंग भारत की टीम ने जब वार्ड-12 का दौरा किया, तो हर दो कदम पर सड़क उखड़ी मिली,संकरी गलियों में नालियों की सफाई भी ठीक नहीं पाई गई। सफाई कर्मी कूड़ा निकालकर हफ्तों तक के लिए सड़कों पर ही छोड़ जाते हैं, जिससे लोगों का निकलना दूभर हो जाता है। फिलहाल लोगों को इन परेशानियों के बीच ही जीना पड़ रहा है। यहां न तो सरकारी तंत्र इस ओर ध्यान देता है और न ही जनप्रतिनिधि कुछ कर पा रहे हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/06/arnYKoRYAZnzt3S1yS32.jpg)
यह भी पढ़ें:MDA की अरावली एन्कलेव योजना के फ्लैटों पर लोगों का कब्जा
क्षेत्र में गंदे पानी का लोगों को करना पड़ रहा सामना
दरअसल वार्ड 12 घनी आबादी वाला क्षेत्र है, यहां गोविंद नगर गली नंबर 2 में जगह-जगह सड़के उखड़ी पड़ी हैं। यहां लोगों के घर में पानी भी साफ नहीं आता है,जिससे लोगों में बिमारी उतपन्न होने का डर बना रहता है। इतना ही नहीं सड़कें टूटी पड़ी और नालियां बजबजा रही है। वहीं ब्रजधाम कालोनी में खाली प्लाटों में ही गंदगी का ढेर लगा हुआ है, जिसे साफ करने के लिए न तो सफाई कर्मी आते हैं और न ही पार्षद ध्यान देता हैं। इस वजह से कूड़े से उठने वाली दुर्गंध के बीच ही लोगों को गुजर बसर करनी पड़ रही है। उधर सरस्वती विहार में बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या खड़ी हो जाती है,जिसका लोगों को खामियाजा उठना पड़ता है। यहां पर सीवेज लाइन चोक होने के कारण लोगों के घरों में पानी बहता रहता है। अगर क्षेत्र के बाशिंदे अपनी समस्याओं को लेकर जिम्मेदार के पास जाते भी हैं, तो वह बजट न होने का बहाना बनाकर हाथ खड़े कर देते हैं। इतना ही नहीं यहां कूड़ा भी सड़कों पर पड़ा रहता है।
यह भी पढ़ें:MDA की कई करोड़ की प्रॉपर्टी को चट कर गई अफसरशाही की 'दीमक' !
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/06/NvfPRKB2GbtLC3yLablL.jpg)
दुकानदार मनोज का कहना है कि गली नंबर-5 में जगह-जगह उखड़ी पड़ी है, यहां सालों से रोड की मरम्मत नही हुई है, जिस वजह से लोगों को समस्या होती है। जनप्रतिनिधि को इस समस्या का समाधान करना चाहिए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/06/skLndAi0IQHcZGBWPjgQ.jpg)
स्थानीय निवासी सुनिता का कहना है कि हम लोगों को गंदगी के बीच ही जीना पड़ रहा है। यहां पानी में भी गंदा आता है,जिस वजह से हम लोगों को बिमारी होने का डर बना रहता है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/06/gQsPygi7wGrOIp17y3i5.jpg)
स्थानीय निवासी सुमित का कहना है कि ब्रजधाम कॉलोनी में सालो से घर के आगे की रोड नहीं पड़ी है। यहां प्लॉट में कूड़े के ढेर लगे रहते है। कई बार बार जिम्मेदारो को बताया, मगर कोई समाधान नहीं हो सका है।
यह भी पढ़ें: डॉक्टर ने कॉलेज के दिनों की लड़की के खिलाफ एक करोड़ की रंगदारी का दर्ज कराया मुकदमा
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/06/1sd9zBTYPwyd6E5WyJ8p.jpg)
स्थानीय निवासी राकेश टैगोर का कहना है कि बिजनेस हाउस वाली गली में नाले की सफाई न हो की वजह से बरसात में जलभराव होता है, जिस वजह से हम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/06/4WcqkfXNLYKegPr1HgYT.jpg)
दुकानदार लक्ष्मण सिंह का कहना है कि ब्रजधाम कॉलोनी में नियमित रुप से साफ-सफाई नहीं होती है। यहां हर दो कदम पर सड़कें टूटी पड़ी है। अब हम लोगों इन समस्याओं के बीच जीना पड़ रहा है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/06/t5FgNmEXXAiwb9Izl0x5.jpg)
स्थानी निवासी विजय सिंह का कहना है कि हम लोगों को गंदगी के बीच ही जीना पड़ रहा है। सड़कें टूटी पड़ी है। यहां जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है।
यह भी पढ़ें:यंग भारत की खबर का असर, आज सिटी मजिस्ट्रेट ने नवीन मंडी मुरादाबाद के कब्जेदारों की बुलाई बैठक