Advertisment

Moradabad: नाम बदलने के प्रकरण पर सपा सांसद रुचि वीरा का तीखा हमला

Moradabad: जिले में बैंड संचालकों का नाम बदलने को लेकर उठे विवाद पर सपा सांसद रुचि वीरा ने सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। सांसद ने कहा कि किसी भी संस्थान को अपना नाम रखने की स्वतंत्रता है।

author-image
Narendra Pal Singh Yadav
वाईबीएन

सपा सांसद रूचि वीरा Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  जिले में बैंड संचालकों का नाम बदलने को लेकर उठे विवाद पर सपा सांसद रुचि वीरा ने सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। सांसद ने कहा कि किसी भी संस्थान को अपना नाम रखने की स्वतंत्रता है। यदि किसी पर दबाव डालकर धर्म के आधार पर नाम बदलने को मजबूर किया जाता है तो यह संविधान के अनुच्छेद 15 का सीधा उल्लंघन है। यह बात उन्होंने अपने कार्यालय प्रेस वार्ता के दौरान कही है। 

संविधान की धज्जियां उड़ाने जैसा कदम है

सांसद रुचि वीरा ने अपने कार्यालय पर सरकार के नाम बदलने वाले आदेश पर टिप्पणी करते हुए  उदाहरण के  साथ कहा कि हमारे देश के महान कलाकार यूसुफ अली, जिन्हें पूरी दुनिया पूरी उम्र दिलीप कुमार के नाम से जानती रही। इसका प्रमाण हैं कि नाम व्यक्ति की अपनी पहचान है। उन्होंने कहा कि इस तरह की जबरदस्ती न केवल गलत है बल्कि संविधान की धज्जियां उड़ाने जैसा कदम है।सांसद ने साफ कहा कि लोकतंत्र में हर नागरिक को अपनी पहचान बनाए रखने का अधिकार है और इस पर किसी भी प्रकार का दबाव अस्वीकार्य है।

यह भी पढ़ें:सिक्योरिटी के संचालक से लाखों रुपये की ठगी

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में एक प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझ कर पकड़ पुलिस को सौंपा l

यह भी पढ़ें:लड़कियों को बंधक बनाकर देह व्यापार कराने वाले बदमाशों के मुठभेड़ में लगी गोली: कान पकड़कर माफी मांगी; कहा, भीख मांगना मंजूर

यह भी पढ़ें: चुनावी रंजिश के चलते युवक पर जानलेवा हमला

Advertisment
Advertisment