/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/18/jm89-2025-08-18-17-18-30.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता समाजवादी पार्टी की सियासत में अंदरूनी खींचतान अब खुलकर सामने आने लगी है। मुरादाबाद की सपा सांसद रुचिवीरा ने पूर्व सांसद और सपा के कद्दावर नेता डॉ. एसटी हसन पर तीखा वार करते हुए उन्हें जयचंद करार दिया है। सांसद ने कहा कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त नेताओं पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने मांग रखी कि जिस तरह अनुशासनहीनता पर पूजा पाल को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया, उसी तरह की कार्रवाई डॉ. हसन के खिलाफ भी की जानी चाहिए।
बयान के बाद सपा के भीतर हलचल तेज हो गई
रुचिवीरा ने साफ शब्दों में कहा पूजा पाल लगातार पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थीं। अखिलेश यादव ने उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई कर उन्हें बाहर किया है, मैं इसका स्वागत करती हूं। लेकिन पार्टी विरोधी बयानबाजी करने वाले डॉ. एसटी हसन पर भी वैसी ही कार्रवाई की जानी चाहिए। सांसद के इस बयान के बाद सपा के भीतर हलचल तेज हो गई है। स्थानीय स्तर पर कार्यकर्ताओं के बीच इसको लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। मुरादाबाद की सियासत में यह बयान सपा के दो बड़े चेहरों के बीच टकराव को खुलकर सामने ला रहा है।
गौरतलब है कि हाल ही में पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन के कुछ बयानों को लेकर पार्टी के भीतर नाराजगी जताई जा रही थी। वहीं, रुचिवीरा का यह हमला सीधे तौर पर संगठन को यह संदेश देता है कि अनुशासनहीनता पर कोई समझौता नहीं होना चाहिए।
सपा के भीतर पहले से ही गुटबाजी की चर्चाएं चलती रही हैं। अब सांसद और पूर्व सांसद के बीच यह जुबानी जंग पार्टी की रणनीति और जिले में संगठन की एकजुटता पर असर डाल सकती है। राजनीतिक जानकार मानते हैं कि लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी अनुशासन को लेकर और सख्ती बरत रही है, ऐसे में डॉ. एसटी हसन पर कार्रवाई होती है या नहीं, इस पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म
यह भी पढ़ें:अमरोहा में तिगरी गंगा का जलस्तर हुआ कम
यह भी पढ़ें:मै पत्नी की कसम क्यों खाऊं, इस्तीफा ही दे दूंगा : सपा विधायक फहीम इरफान
यह भी पढ़ें:112 के हेड कांस्टेबल हनी ट्रैप गिरोह में शामिल होने के आरोप में हुआ गिरफ्तार