Advertisment

Moradabad: एसएसपी ने दफ्तर में बुलाकर सम्मानित किए ताइक्वांडो खिलाड़ी

Moradabad: गुरुवार  को 5 वीं अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के पदक विजेता खिलाड़ियों को मुरादाबाद के एसएसपी सतपाल अंतिल ने कार्यालय में बुलाकर सम्मानित किया।

author-image
shivi sharma
एडिट
वाईबीएन

ताइक्वांडो प्रतियोगिता विजेता खिलाड़ियों के साथ एसएसपी सतपाल अंतिल Photograph: (MORADABAD )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद बाईवीएन संवाददाता। गुरुवार को 5 वीं अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के पदक विजेता खिलाड़ियों को मुरादाबाद के एसएसपी सतपाल अंतिल ने अपने कार्यालय में बुलाकर सम्मानित किया। उन्होंने जिले के छह राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के पदक विजेता खिलाड़ियों को अपने कार्यालय में मेडल पहनाकर सम्मानित किया।

कप्तान ने कहा- शाबाश अपने परिवार का नाम रोशन करो

एसएसपी सतपाल अंतिल ने नित्या त्यागी और तनिष्क जैन को स्वर्ण पदक,वैष्णवी शर्मा और अभिषेक कुमार को रजत पदक व युवराज और यशोदा थापा को कांस्य पदक पहनाकर सम्मानित किया और सभी विजेता खिलाड़ियों को भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दीं। जिला ताइक्वांडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव शाहवेज अली ने सतपाल अंतिल को पुष्प भेंट कर सम्मानित किया। शाहवेज अली ने बताया कि16 से 18 मई तक लखनऊ के के डी सिंह बाबू स्टेडियम में 5वीं अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल ताइक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित हुई थी जिसमें मुरादाबाद के पच्चीस से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए हुआ है जो अगस्त माह में आयोजित होने वाली है।

इस अवसर पर जिला संघ के पदाधिकारी सहित अभिभावकों ने खुशी जताई, केशव थापा, सुमित शर्मा, शोभित भारद्वाज, अरविंद सिंह, संदीप कुमार, शिप्रा सिंह, रोहित कुमार आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: बकरीद पर मुरादाबाद में ट्रैफिक अलर्ट, 7 जून को दोपहर तक नो एंट्री, पूरे शहर में रूट डायवर्जन लागू

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में गर्मी का कहर, सप्ताह भर राहत के आसार नहीं

यह भी पढ़ें: खंड शिक्षा अधिकारी ने अपने ऊपर हुई कार्रवाई को बताया एकतरफा,कमेटी पर साक्ष्यों की अनदेखी का आरोप

यह भी पढ़ें: छेड़छाड़ के आरोपी डॉक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,लगा रहा फैसले की गुहार

Advertisment
Advertisment