/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/23/fff-2025-09-23-12-20-44.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के बिलारी तहसील के मुंडिया जैन गांव में प्रदेश सरकार के संसदीय कार्य और औद्योगिक विकास राज्य मंत्री जसवंत सिंह सैनी ने सोमवार को मृतक मजदूरों के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठक कर प्रदेश के मुख्यमंत्री का संदेश भी बताया।
सरकार और संगठन के माध्यम से पीड़ितों की हर तरह की मदद की जाएगी।
मुंडिया जैन गांव के 20 मजदूर उत्तराखंड के देहरादून के निकट परवल गांव में ठेकेदार के अधीन मजदूरी करने गए थे। बीते मंगलवार को देहरादून में बादल फटने और आसन नदी में बाढ़ आने से नौ मजदूर बह गए थे, जिनकी मौत हो गई थी।
राज्य मंत्री जसवंत सिंह सैनी ने मृतक मजदूरों के परिजनों से मिलकर उनका हाल जाना और तहसील प्रशासन और ब्लॉक के अधिकारियों से मृतक मजदूरों के घर वालों को अब तक मिली मदद की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सरकार और संगठन के माध्यम से पीड़ितों की हर तरह की मदद की जाएगी।
इस दौरान भाजपा के मुरादाबाद जिलाध्यक्ष आकाशपाल, सुरेश सैनी, चंद्रपाल सिंह सैनी, विकास गुप्ता एडवोकेट, रवि पासी, सत्यवीर सिंह आदि भी उपस्थित रहे l
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में रामलीला का मंचन: सीता स्वयंवर में भगवान राम ने उठाया शिव धनुष
यह भी पढ़ें: ऑटो ई-रिक्शा चालकों ने बस स्टैंड मुंशी पर लगाया मारपीट और गाली-गलौज का आरोप