Advertisment

Moradabad: 12 घंटे की ड्यूटी के खिलाफ स्टेशन मास्टरों का विरोध तेज

Moradabad: ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन (एआईएसएमए) के आह्वान पर स्टेशन मास्टरों ने अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर काली पट्टी व विरोध बैज लगाकर ड्यूटी की

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

मुरादाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन Photograph: (MORADABAD )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।मुरादाबाद रेल मंडल के स्टेशन मास्टरों ने गुरुवार को ईआई (एक्सचेंज इंडिकेशन) रोस्टर के खिलाफ जोरदार विरोध दर्ज कराया। ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन (एआईएसएमए) के आह्वान पर स्टेशन मास्टरों ने अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर काली पट्टी व विरोध बैज लगाकर ड्यूटी की।

12 घंटे की ड्यूटी देती है मानसिक और शारीरिक थकावट 

विरोध की शुरुआत बुधवार रात 12 बजे हुई और गुरुवार रात 12 बजे तक जारी रही। ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन (एआईएसएमए) के बैनर तले शुरू हुए इस आंदोलन ने रेलवे प्रशासन को सोचने पर मजबूर कर दिया है। स्टेशन मास्टरों का कहना है कि 12 घंटे की ड्यूटी न केवल मानसिक और शारीरिक थकावट देती है, बल्कि उनके पारिवारिक जीवन पर भी सीधा असर डालती है।

मंडल सचिव कुंवर सिंह नौटियाल ने बताया कि यह विरोध अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर प्रतीकात्मक रूप से शुरू किया गया है, लेकिन यदि मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन तेज़ हो सकता है।स्टेशन अधीक्षकों और यातायात निरीक्षकों ने भी इस मुहिम का समर्थन किया। दिन में एक प्रतिनिधिमंडल ने डीआरएम राज कुमार सिंह से मुलाकात कर अपनी मांगों का पत्र सौंपा। डीआरएम ने आश्वासन दिया कि कर्मचारियों की समस्याएं प्राथमिकता पर हल की जाएंगी।

प्रतिनिधिमंडल में सुधांशु काला, अमरीश यादव, शुभम कुमार, नरेश कुमार, दरख्शां, विनय वाल्मीकि और धर्मेंद्र सिंह शामिल थे। सुधांशु काला ने कांसरो स्टेशन की समस्याओं को भी डीआरएम के सामने रखा। जिसके बाद डीआरएम राज कुमार सिंह और वरिष्ठ डीओएम आशीष सिंह ने कर्मचारियों की समस्याओं को प्राथमिकता में शामिल करने और समाधान का भरोसा दिलाया।

Advertisment

यह भी पढ़ें:Corruption: मुरादाबाद नगर निगम का काम ऐसा, शरमा जाएं विभाग के मंत्री व प्रमुख सचिव

यह भी पढ़ें:Moradabad: सट्टे से जुड़े लोग सरेआम लहरा रहे हथियार

यह भी पढ़ें:Moradabad: बर्बाद कर देगा स्मार्ट मीटर


moradabad news in hindi latest moradabad news in hindi
Advertisment
Advertisment