Advertisment

Moradabad: TMU बस में छात्र को खींचकर पीटा, फायरिंग से मचा हड़कंप

मुरादाबाद की तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (TMU) के छात्रों के बीच चल रही आपसी रंजिश अब हिंसा में बदल गई है। चार दिन पुरानी एक घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

author-image
Anupam Singh
एडिट
वाईबीएन

TMU Photograph: (MORADABAD )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।मुरादाबाद की तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (TMU) के छात्रों के बीच चल रही आपसी रंजिश अब हिंसा में बदल गई है। चार दिन पुरानी एक घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ छात्र यूनिवर्सिटी की बस में चढ़ते हैं और एक छात्र को मारते-पीटते हुए खींचकर बाहर ले जाते हैं। घटना के दौरान बस में सवार छात्र-छात्राओं में दहशत फैल गई और चीख-पुकार मच गई।

बस में चढ़े और पारस को जबरन नीचे उतारकर मारपीट शुरू कर दी

बता दे कि घटना अगवानपुर तिराहे के पास की है। पीड़ित छात्र पारस चौधरी ने पुलिस को बताया कि वह TMU में बीएससी का छात्र है। कुछ दिन पहले हाईवे किनारे एक ढाबे पर नवनीत यादव, तुषार विश्नोई और दिव्यांशु नामक छात्रों से उसकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। लेकिन समझने के बाद उस समय मामला शांत हो गया, पर उन्हें ये बात नागवार गुज़री।

शाम को जब पारस रोज़ की तरह यूनिवर्सिटी की बस से घर लौट रहा था, तभी हमलावरों ने बस को बीच रास्ते में रोक लिया। वे बस में चढ़े और पारस को जबरन नीचे उतारकर मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद एक हमलावर ने फायरिंग भी की। गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ।

Advertisment

पुलिस ने पारस की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश भी जारी कर दी है। इस घटना के बाद छात्रों में डर का माहौल है और बसों में सफर करने वाले छात्र-छात्राएं सहमे हुए हैं।

यह भी पढ़ें:Moradabad: IPL satta: अंडरग्राउंड हुए सट्टे के बड़े बुकी

यह भी पढ़ें:Moradabad: दारुल उलूम देवबंद का फतवा,गैर मर्दों से ना लगवाएं मेंहदी,ना पहने चूड़ी

Advertisment

यह भी पढ़ें:Moradabad के भ्रष्ट जिला उद्यान अधिकारी ने बेच दिया 100 हेक्टेयर लहसुन का बीज

Advertisment
Advertisment