Advertisment

Moradabad: एसडीएम प्रीति सिंह के नेतृत्व में छात्रों ने सीखा आपदा प्रबंधन का पाठ

Moradabad: छात्रों को हवाई हमलों से बचने, आग लगने की स्थिति में नियंत्रण पाने और घायलों को प्राथमिक उपचार देने के तरीकों के बारे में विस्तार से समझाया गया। मॉकड्रिल में दमकल विभाग, कोतवाली पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी मौजूद रही|

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

SDM ने नेतृत्व मे मॉकड्रिल Photograph: (MORADABAD )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईवीएन संवाददाता।ठाकुरद्वारा नगर स्थित सनातन धर्म हिंदू इंटर कॉलेज में एसडीएम प्रीति सिंह के नेतृत्व में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। इस मॉकड्रिल का उद्देश्य स्कूली छात्र-छात्राओं को संभावित युद्ध या हवाई हमले की स्थिति में सुरक्षित रहने के उपायों की जानकारी देना था।

कोतवाली पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी मौजूद रहीं

कार्यक्रम के दौरान छात्रों को हवाई हमलों से बचने, आग लगने की स्थिति में नियंत्रण पाने और घायलों को प्राथमिक उपचार देने के तरीकों के बारे में विस्तार से समझाया गया। मॉकड्रिल में दमकल विभाग, कोतवाली पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी मौजूद रहीं और उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशनों का अभ्यास कर छात्रों को लाइव प्रदर्शन के माध्यम से प्रशिक्षित किया।

एसडीएम प्रीति सिंह ने मीडिया के माध्यम से आम जनता से अपील की कि किसी भी हमले या आपातकालीन स्थिति से संबंधित जानकारी केवल सरकारी और आधिकारिक स्रोतों से ही प्राप्त करें। उन्होंने अफवाहों से बचने और बिना पुष्टि के कोई भी सूचना आगे न बढ़ाने की सलाह दी।

यह मॉकड्रिल न सिर्फ बच्चों के लिए जानकारीवर्धक रही, बल्कि आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूकता फैलाने का एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: पाकिस्तानी सैनिकों ने महिलाओं के काटे ब्रेस्ट और कर दिया रक्तरंजित

यह भी पढ़ें: Moradabad: साहब हमारे लिए भी आशियाना बनवा दो,सरकार दे रही है करोड़ों रुपए

यह भी पढ़ें:Moradabad के भ्रष्ट जिला उद्यान अधिकारी ने बेच दिया 100 हेक्टेयर लहसुन का बीज

latest moradabad news in hindi moradabad news today
Advertisment
Advertisment