Advertisment

Moradabad: यातायात नियमों को लेकर इंटर कॉलेज में छात्रओं को किया जागरूक

Moradabad: मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में महिला सुरक्षा टीम द्वारा  नगर के  इंटर कॉलेज में छात्राओ को गुड टचबी, बेड टच व आपातकालीन हेल्पलाइन  नम्बर व यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक 

author-image
Anupam Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में महिला सुरक्षा टीम द्वारा  नगर के  इंटर कॉलेज में छात्राओ को गुड टच, बेड टच व आपातकालीन हेल्पलाइन  नम्बर व यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया  

आपातकालीन हेल्पलाइन नम्बरों के बारे मे जागरूक किया

नगर में शनिवार को महिला सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत अभियान चलाकर नगर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में छात्राओ को  एकत्र कर आपातकालीन हेल्पलाइन नम्बरों के बारे मे जागरूक किया और  छात्राओं को एकत्रित कर विस्तार पूर्वक गुड टच , बेड टच व  आपातकालीन हेल्पलाइन जैसे- 1090 वूमेन पावर हेल्पलाइन , पुलिस आपातकालीन हेल्पलाइन 112 , 102, स्वास्थ्य सेवा ,108, एम्बुलेंस, साइबर अपराध  आदि से अवगत कराया गया वही यातायात नियमों को लेकर भी जागरूक किया गया है जिससे छात्रा भविष्य में होने वाली मुसीबतों का सामना कर सके  जागरूकता अभियान के अंतर्गत छात्राओ की सुरक्षा, सम्मान  के विषय में चर्चा की गई। जिसमे  महिला उपनिरीक्षक अंजली,  कांस्टेबल ,गौरव कुमार, शिवम तोमर, होमगार्ड सुधांशु  सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें:Corruption: मुरादाबाद नगर निगम का काम ऐसा, शरमा जाएं विभाग के मंत्री व प्रमुख सचिव

यह भी पढ़ें:Moradabad: सट्टे से जुड़े लोग सरेआम लहरा रहे हथियार

यह भी पढ़ें:Moradabad: बर्बाद कर देगा स्मार्ट मीटर

Advertisment
Advertisment