Advertisment

Moradabad:बच्चों के उज्ज्वल भविष्य हेतु स्प्रिंगफील्ड्स में ओरियन्टेशन का सफल कार्यक्रम किया

Moradabad: स्प्रिंगफील्ड्स कॉलेज में आज  किड्स प्रेपरेटरी वर्ग में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के अभिभावकों के लिए ओरियन्टेशन कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

फोटो स्प्रिंगफील्ड्स Photograph: (MORADABAD )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।स्प्रिंगफील्ड्स कॉलेज में आज  किड्स प्रेपरेटरी वर्ग में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के अभिभावकों के लिए ओरियन्टेशन कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य अभिभावकों को विद्यालय की कार्यप्रणाली से परिचित कराना तथा बच्चों के समग्र विकास में उनकी भागीदारी को सुदृढ़ बनाना रहा।

भिभावकों और शिक्षकों के बीच सामंजस्य की आवश्यकता

कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबंधक विपिन जेटली, प्रबंध समिति अध्यक्षा नीरू जेटली, प्रधानाचार्या डॉ० स्वाति शर्मा एवं उपप्रधानाचार्या पूनम अरोरा द्वारा मां सरस्वती को पुष्पांजलि अर्पित कर वंदना गायन के साथ किया गया। विपिन जेटली ने अपने प्रेरणास्पद उद्बोधन में प्रारंभिक शिक्षा को बच्चों के भविष्य की नींव बताया तथा अभिभावकों और शिक्षकों के बीच सामंजस्य की आवश्यकता पर बल दिया।

कार्यक्रम का संचालन मानसी खुराना ने प्रारंभ में किया। किड्स प्रेपरेटरी कोऑर्डिनेटर पारुल सेठी ने सभी अभिभावकों का हार्दिक स्वागत करते हुए विद्यालय की कार्यशैली, नियमावली तथा वर्षभर आयोजित की जाने वाली शैक्षिक व सहशैक्षिक गतिविधियों की जानकारी साझा की। उन्होंने बच्चों के लिए एक सुरक्षित, सहयोगी एवं प्रेरणादायक वातावरण प्रदान करने का आश्वासन भी दिया।

प्रधानाचार्या डॉ स्वाति शर्मा ने अभिभावकों से संवाद करते हुए बच्चों के समग्र विकास में विद्यालय एवं अभिभावकों के सहयोग को अत्यंत आवश्यक बताया। इस अवसर पर असित अग्रवाल, अनुप्रिया सक्सेना, झलक रानी, अभिनव सक्सेना, प्रिया वर्मा, सीमा कपूर, दीप्ती दुबे,  कविता अवस्थी तथा अदिती अरोरा ने कार्यक्रम के संचालन में सक्रिय भूमिका निभाई।
कार्यक्रम को अभिभावकों द्वारा अत्यधिक सराहा गया। उन्होंने इसे ज्ञानवर्धक एवं उपयोगी बताते हुए विद्यालय की कार्यप्रणाली को समझने का एक उत्कृष्ट माध्यम बताया।

Advertisment

यह भी पढ़ें:Corruption: मुरादाबाद नगर निगम का काम ऐसा, शरमा जाएं विभाग के मंत्री व प्रमुख सचिव

यह भी पढ़ें:Moradabad: सट्टे से जुड़े लोग सरेआम लहरा रहे हथियार

यह भी पढ़ें:Moradabad: बर्बाद कर देगा स्मार्ट मीटर

latest moradabad news in hindi moradabad news today moradabad news in hindi
Advertisment
Advertisment