Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में चढ़ा पारा, आंशिक बादलों के बीच गर्मी का प्रकोप बरकरार

Moradabad: मुरादाबाद में गर्मी का प्रकोप बुधवार को भी थमता नजर नहीं आया। सुबह से ही सूरज ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए वहीं दोपहर तक तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया।

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

Photograph: (moradabad )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता।मुरादाबाद में गर्मी का प्रकोप बुधवार को भी थमता नजर नहीं आया। सुबह से ही सूरज ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए, वहीं दोपहर तक तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया। शहरवासियों को चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा।

हल्की बारिश की संभावना जताई गई है

मौसम विभाग के अनुसार, आज अधिकतम तापमान 39°C और न्यूनतम 28°C के आसपास रहने की संभावना है। हालांकि आसमान में हल्के बादलों की मौजूदगी दर्ज की गई, लेकिन इससे गर्मी में कोई खास राहत नहीं मिली। दिन के दूसरे पहर में कुछ क्षेत्रों में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे अस्थायी तौर पर मौसम में नमी बढ़ सकती है।

हवा की गति 18 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की उम्मीद है, जबकि नमी का स्तर 23 प्रतिशत के आसपास बना रहेगा। शहर की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) भी 101 तक पहुंच गया, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि बुजुर्ग, बच्चे और सांस संबंधी बीमारियों से ग्रस्त लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है। 

यह भी पढ़ें:रोडवेज बसों में यात्री कम माल की ढुलाई ज्यादा,बिना टिकट माल होता है इधर से उधर

यह भी पढ़ें:नेताजी का केक कटवाने के लिए, पुलिस ने रोक दी मीटिंग

Advertisment

यह भी पढ़ें:पूर्व बसपा जिलाध्यक्ष के इकलौते बेटे ने खुद को गोली से उड़ाया,जांच में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें:डिवाइन हॉस्पिटल में लापरवाही से गई जान, ऑपरेशन के दौरान मरीज की मौत, परिजन भड़के

latest moradabad news in hindi
Advertisment
Advertisment