/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/31/hh90-2025-08-31-19-56-32.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता थाना बिलारी क्षेत्र के ग्राम रुस्तम नगर सहसपुर निवासी डॉ. समरीन हत्या कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मृतका के प्रेमी गौसे आलम और उसके नाबालिग साथी को मात्र 20 घंटे में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
शव को गन्ने के खेत में फेंककर दोनों फरार हो गए
पुलिस के अनुसार, 24 अगस्त को प्रेमी गौसे आलम ने अपने साथी बालपचारी के साथ मिलकर डॉ. समरीन का अपहरण कर गला रेतकर हत्या कर दी थी। इसके बाद शव को थाना कुंदरकी क्षेत्र के ग्राम चक फाजलपुर स्थित गन्ने के खेत में फेंककर दोनों फरार हो गए थे। बीते दिन गन्ने के खेत से डॉ. समरीन का शव बरामद हुआ था।
पुलिस की छानबीन में सामने आया कि डेढ़ माह पूर्व इंस्टाग्राम पर समरीन और गौसे आलम के बीच जान-पहचान हुई थी, जो धीरे-धीरे प्रेम प्रसंग में बदल गई। लेकिन जब समरीन ने शादी के लिए दबाव बनाना शुरू किया तो आरोपी प्रेमी ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली। पूछताछ में आरोपी ने प्रेमिका पर ब्लैकमेलिंग करने का आरोप भी लगाया।
डॉ. समरीन रामपुर जिले के सेफ़नी कस्बे में इनाया हेल्थ केयर सेंटर के नाम से अस्पताल चलाती थीं। पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त बाइक व मोबाइल बरामद कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया है। उन्हें जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें:मुख्य सेविकाओं की पोस्टिंग अब होगी ऑनलाइन वरीयता के आधार पर
यह भी पढ़ें:स्मार्ट सिटी के तहत बनी दुकानों के बीच में फंसी गाय; हिन्दू दल के नेताओं ने बाहर निकाला
यह भी पढ़ें:पत्नी करती रहती फोन से मायके में बातें, गुस्साए पति ने चाक़ू से काटी नाक
यह भी पढ़ें:नगर निगम ने पूर्व विधायक के नाम पर आवंटित कोठी खाली कराई l