Advertisment

Moradabad: ठाकुरद्वारा में मंदिर भूमि विवाद का निपटारा: राजस्व विभाग ने सौंपी भूमि

Moradabad: मंगलवार को एसडीएम के आदेश पर नायब तहसीलदार लोकेश कुमार के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम गांव पहुंची। टीम ने मंदिर की भूमि की पैमाइश की और सीमांकन कर पिलर गाड़ दिए।

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में स्थित गांव उस्मानुपर में मंदिर की भूमि को लेकर चल रहे विवाद का निपटारा हो गया है। मंगलवार को राजस्व विभाग की टीम पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और पैमाइश के बाद विवादित भूमि मंदिर कमेटी को सौंप दी गई।

मंदिर की जमीन पर मालिकाना हक़ को लेकर दो पक्षों में तनातनी चल रही थी

उस्मानपुर गांव के मंदिर को निर्माणाधीन हाईवे के दायरे में आने के कारण प्रशासन ने मंदिर कमेटी को पास में ही दूसरी भूमि आवंटित की थी। लेकिन इस भूमि पर गांव के कुछ लोगों ने अपना दावा जताते हुए कब्जा करने की कोशिश की। शनिवार को पैमाइश के बाद मंदिर कमेटी ने निर्माण शुरू किया तो दूसरे पक्ष ने विरोध किया और एसडीएम को शिकायत दी।

राजस्व विभाग की टीम ने मंदिर की भूमि की पैमाइश की और सीमांकन कर पिलर गाड़ दिए

मंगलवार को एसडीएम के आदेश पर नायब तहसीलदार लोकेश कुमार के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम गांव पहुंची। टीम ने मंदिर की भूमि की पैमाइश की और सीमांकन कर पिलर गाड़ दिए। गांव के मुकेश कुमार ने कोर्ट का आदेश दिखाकर भूमि पर दावा किया, लेकिन अधिकारियों ने इसे मानने से इनकार कर दिया।

Advertisment

हल्का लेखपाल राधेश्याम ने बताया कि मुकेश कुमार के कोर्ट आदेश में भूमि की गाटा संख्या का उल्लेख नहीं है और न ही राजस्व विभाग को प्रतिवादी बनाया गया है। राजस्व विभाग की टीम ने पैमाइश के बाद भूमि मंदिर कमेटी को सौंप दी है।

यह भी पढ़ें:मुड़िया जैन गांव में मातम: उत्तराखंड में बादल फटने से 12 लोगों की मौत, 6 शव बरामद

यह भी पढ़ें:एमआईटी रामगंगा विहार में 25 सितम्बर को होगा वृहद रोजगार मेला

Advertisment

यह भी पढ़ें:स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के तहत जनपद/ब्लाक स्तरीय शिविरों का आयोजन 

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में रेलवे की झांड़ियों में एक युवक की गला कटी लाश मिली

Advertisment
Advertisment