/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/29/dog-2025-08-29-11-32-32.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में नगर निगम की ओर से चयनित एजेंसी ब्लैक लिस्टेड निकली। बंगलागांव एबीसी सेंटर के संचालन के लिए नगर निगम उसे चुना था l दस्तावेजों की जांच में यह खुलासा हुआ है। मामला सामने आते ही नगर निगम ने चयनित एजेंसी का टेंडर निरस्त कर दिया है। अब नए टेंडर की प्रक्रिया पूरी करने की कवायद शुरू की गई है, जिसमें दस से 12 दिनों का समय लग सकता है।
तीन एजेंसियों ने आवेदन किया जिसमें एक एजेंसी का चयन किया गया
बंगलागांव एबीसी सेंटर में नौ जुलाई से नसबंदी की प्रक्रिया ठप पड़ी हुई है। सेंटर का संचालन करने वाली एजेंसी का अनुबंध समाप्त हो चुका था जिसके बाद टेंडर जारी कर नई एजेंसी को जिम्मेदारी सौंपने की तैयारी की गई थी। पहली बार टेंडर निकाला गयादोबारा टेंडर निकालने पर तीन एजेंसियों ने आवेदन किया जिसमें एक एजेंसी का चयन किया गया।
दस्तावेजों की जांच की गई तो पाया गया कि वह कई शहरों में ब्लैक लिस्टेड है
चयनित एजेंसी के दस्तावेजों की जांच की गई तो पाया गया कि वह कई शहरों में ब्लैक लिस्टेड है। इसके बाद निगम ने एजेंसी के चयन को रद कर दिया। रामगंगा विहार में कुत्तों की देखरेख करने वाली इना भूटानी, रश्मी शर्मा और प्राची का कहना है कि मौजूदा मौसम में कुत्तों की आबादी तेजी के साथ बढ़ती है। 14 इस समय अभियान चलाकर नसबंदी की प्रक्रिया पूरी की जानी चाहिए थी लेकिन निगम की ओर से इतनी शर्तें रखी जा रही हैं कि एजेंसियां टेंडर प्रक्रिया में चयनित नहीं हो पा रही हैं।
इस पर अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह ने बताया कि चयनित एजेंसी के दस्तावेजों की जांच की गई तो वह ब्लैक लिस्टेड पाई गई है इसलिए टेंडर निरस्त कर दिया गया है। फिर से टेंडर निकाला 13 जा रहा है। छह सितंबर तक एजेंसी का चयन कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में पड़ोसी पर अश्लील हरकतों और धमकी का आरोप: खुद को बताता है ब्लॉक मूंढापांडे का वीडीओ
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में साइबर ठगों का कारनामा: युवक के क्रेडिट कार्ड से उड़े 1.09 लाख रुपये
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में मोहब्बत की दास्तां चढ़ी दहेज की भेंट : शादी के 15 दिन बाद ही पति ने दिया तीन तलाक, दहेज और मारपीट का आरोप
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में बहन को बचाने आए साले पर जीजा का हमला: चाकू लगने से युवक गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती