/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/31/rrrbn-2025-07-31-14-38-05.jpg)
दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के चुनाव परिणामों के बाद ख़ुशी Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के चुनाव परिणामों में इस बार बड़े उलटफेर देखने को मिले। अध्यक्ष पद पर आनंद मोहन गुप्ता ने अपने प्रतिद्वंदी अमीरुल हसन जाफरी को भारी मतों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। वहीं महासचिव पद पर कपिल गुप्ता ने राजेश कुमार को 41 वोटों से पराजित किया।
चुनाव में अधिवक्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया
मतगणना पूरी होने के बाद जैसे ही परिणाम घोषित हुए, विजेताओं के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। समर्थकों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी और नारेबाज़ी करते हुए विजेताओं का स्वागत किया। चुनाव में अधिवक्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और मतदान के दौरान बार एसोसिएशन कार्यालय में पूरे दिन चहल-पहल बनी रही।
चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई और पूरी निष्पक्षता के साथ मतगणना कराई गई। विजेता पदाधिकारियों ने सभी अधिवक्ताओं का आभार जताते हुए एसोसिएशन के विकास के लिए प्रतिबद्धता जताई।
यह भी पढ़ें:करणी सेना नेता योगेंद्र सिंह राणा पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, प्रॉपर्टी के नाम पर ली थी रकम
यह भी पढ़ें:गर्भपात की दवा खाने से ट्रेनी महिला सिपाही की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
यह भी पढ़ें:नेपाल से गुड़गांव जा रहे कार सवार लोगों की ट्रेक्टर ट्राली से भिड़ंत हो गई
यह भी पढ़ें:बिलारी में सुबह-सुबह सनसनी, अज्ञात युवक की लाश मिलने से हड़कंप