/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/06/Z2kuWwzwVZdCik6eB9iL.jpg)
कथा सुनाते आचार्य पंडित विनीत शर्मा जी।
श्री बांके बिहारी सेवा समिति महानगर मुरादाबाद के तत्वावधान श्री मद्भागवत कथा सप्ताह के तीसरे दिन कथा व्यास आचार्य पंडित विनीत शर्मा ने महाभारत के नायक अर्जुन के पौत्र परीक्षित की जन्म की कथा सुनाई।
मनुष्य तो मनुष्य प्रेत आत्माएं भी भी मोक्ष प्राप्त कर लेती हैं
बताया कि किस प्रकार उनको ऋषि द्वारा शाप देना और उससे मुक्ति के लिए उपाय करना और अंत में मोक्ष प्राप्त करने की कथा कही गई है। व्यास जी ने कहा कि भक्ति पूर्वक श्री मद्भागवत कथा के श्रवण मात्र से मोक्ष प्राप्त होता है । मनुष्य तो मनुष्य प्रेत आत्माएं भी भी मोक्ष प्राप्त कर लेती हैं। कपिल मुनि का मां देवभूति के साथ संवाद, भगवान शिव विवाह विस्तार पूर्वक गुणगान किया। शिव विवाह में उपस्थित भक्त मंत्रमुग्ध होकर नृत्य करने लगे और कथा का भरपूर आनंद लिया।
यह भी पढ़ें: दरिंदगी की जानकारी देते हुए रो पड़ी रेप पीड़िता, दोषियों को फांसी दिलाने की मांग
यह अतिथि भी मौजूद रहे
कथा के यजमान राष्ट्रीय पुजारी परिषद के संस्थापक श्याम कृष्ण रस्तौगी, रीना रस्तौगी रहे। कथा में सहयोगी रहे कमलकांत शर्मा ,अशोक अग्रवाल ,प्रदीप रस्तोगी ,श्याम ज्वैलर्स, संगीता रस्तोगी ,नवनीत शर्मा ,सोनाली शर्मा ,सचिन भटनागर खुशबू भटनागर सुरेश गुप्ता ,गीता रस्तोगी ,पंडित दिनेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:आपदा के दौरान स्वयंसेवकों की सुरक्षा के उपाय
यह भी पढ़ें:युवकों पर तेजाब फेंकने का आरोप लगाने वाली महिला अधिवक्ता पर अभी तक क्यों नहीं हुई कार्रवाई