/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/06/yYNN7r0PpHD9cJxLuPbX.jpg)
सांकेतिक फोटो- रेप पीड़िता
भगतपुर थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय नाबालिग दलित किशोरी के अपहरण और गैंगरेप के मामले के बाद रेप पीड़िता ने मीडिया से बात की बात करते हुए फफक फफक कर रो पड़ी। रोते हुए पीड़िता ने अपनी आपबीती सुनाई।
यह भी पढ़ें: बिहार के मुख्यमंत्री से बौद्ध समाज खफा, डीएम को सौंपा ज्ञापन
हाथ में गुदे हुए ओम (ॐ) के निशान को ज्वलनशील पदार्थ से जलाया
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/07/jaVax00r8jX3RhfAVmRQ.jpg)
नाबालिग पीड़िता ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि वह कपड़े सिलाने बाजार जा रही थी जिसके बाद सलमान ने जबरन कार में डाल लिया, कार में उसके साथी भी मौजूद थे। जिसके बाद नशा सुंघाकर बेहोश कर दिया,चारों आरोपियों ने 2 महीने तक बंधक बनाए रखा और हाथ में गुदे हुए ओम (ॐ) के निशान को ज्वलनशील पदार्थ से जलाया दिया,ये लोग आए दिन मेरे साथ गंदा काम और मारपीट करते थे। जब भी इनसे पूछती थी कि हम कहां हैं तो जम्मू कश्मीर बताकर मजाक उड़ाते थे।भूख लगने पर जबरन गाय का मांस खिलाया जाता था। विरोध करने पर मारपीट की जाती थी फिर गन्दा काम किया जाता था।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/07/oyXORgYYk3inFqQ9OMXz.jpg)
यह भी पढ़ें:आपदा के दौरान स्वयंसेवकों की सुरक्षा के उपाय
पीड़िता बोली आरोपियों को हो फांसी की सजा
नाबालिग से गैंगरेप की घटना के बाद जहां पूरे क्षेत्र में तनातनी का माहौल हैं। वहीं पीड़िता ने आरोपियों को सरकार से फांसी की सजा की मांग की है।
एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने दी जानकारी
घटना पर जानकारी देते हुए एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि भगतपुर थाना क्षेत्र में तीन मार्च को एक सूचना प्राप्त हुई थी जिसमें बताया गया था कि एक नाबालिग के साथ में दुष्कर्म किया गया है तुरंत ही इसमें चार लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी,भगतपुर पुलिस ने मुख्य आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था,आज इसमें दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को गई है साथ ही अन्य विधिक कार्रवाई कराई जा रही है।
यह भी पढ़ें:युवकों पर तेजाब फेंकने का आरोप लगाने वाली महिला अधिवक्ता पर अभी तक क्यों नहीं हुई कार्रवाई