/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/28/bbbttt-2025-07-28-15-56-21.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाताशहर के मोहल्ला भानपुर के पास नाले में मिले युवक के शव की तीसरे दिन भी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है और पहचान के लिए आसपास के थानों को सूचित किया गया है।
शव पर किसी प्रकार की चोट के स्पष्ट निशान नहीं हैं
शनिवार शाम मोहल्ला भानपुर के पास रहने वाले स्थानीय लोगों ने नाले में एक युवक का शव पड़ा देखा था। सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। तत्काल सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और शिनाख्त की कोशिश शुरू की, लेकिन सफलता नहीं मिली। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने बताया कि युवक की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच लग रही है। शव पर किसी प्रकार की चोट के स्पष्ट निशान नहीं हैं। शिनाख्त न होने की स्थिति में शव का पोस्टमार्टम करवा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस का कहना है कि आस-पास के जनपदों में भी गुमशुदगी की रिपोर्टों से मिलान कराया जा रहा है। यदि 72 घंटे में भी पहचान नहीं होती है तो नियमानुसार शव का अंतिम संस्कार नगर निगम की देखरेख में किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे बरेली के दो युवकों की मौत, एक गंभीर
यह भी पढ़ें:मकान बेचकर बच्चों को किया बेसहारा, गैर मर्दों से संबंधों का भी आरोप
यह भी पढ़ें:उत्तराखंड के हरिद्वार मंशादेवी में हुए दर्दनाक हादसे में मुरादाबाद जनपद के लोग भी घायल हुए