Advertisment

Moradabad: देहरादून नदी हादसे में लापता मजदूर राजकुमार का शव चौथे दिन गांव पहुंचा l

Moradabad: मंगलवार तड़के देहरादून के निकट आसन नदी में रेत की खोदाई करने गए मुंडिया जैन गांव के 11 मजदूर तेज बहाव में बह गए थे । इस हादसे में छह मजदूरों के शव मंगलवार को ही मिल गए थे, जबकि दो अन्य शव बृहस्पतिवार सुबह मिले l

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

राजकुमार ( मृतक ) Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l  मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र के मुंडिया जैन गांव निवासी 22 वर्षीय मजदूर राजकुमार का शव शुक्रवार शाम गांव पहुंचा। राजकुमार अविवाहित था और अपनी माता के साथ देहरादून में रहकर मजदूरी करता था। ग्रामीणों ने शव को सीधे गांव के श्मशान में ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया।

राजकुमार का शव बृहस्पतिवार रात को हरियाणा के यमुनानगर इलाके से बरामद किया गया

मंगलवार तड़के देहरादून के निकट आसन नदी में रेत की खोदाई करने गए मुंडिया जैन गांव के 11 मजदूर तेज बहाव में बह गए थे। इस हादसे में छह मजदूरों के शव मंगलवार को ही मिल गए थे, जबकि दो अन्य शव बृहस्पतिवार सुबह मिले। राजकुमार का शव बृहस्पतिवार रात को हरियाणा के यमुनानगर इलाके से बरामद किया गया। बृहस्पतिवार देर शाम प्रशासन ने राजकुमार के परिजनों को शव मिलने की जानकारी दी, जिसके बाद परिजन सत्यापन के लिए हरियाणा रवाना हो गए। शुक्रवार दोपहर को पोस्टमार्टम के बाद शव गांव लाया गया। ग्रामीणों के अनुसार, शव की हालत खराब होने के कारण उसे सीधे श्मशान में ले जाकर अंतिम संस्कार किया गया।

इस हादसे में अब तक नौ मजदूरों की मौत हो चुकी है, जबकि दो मजदूर अमरपाल और अमन कुमार घायल होकर बच गए थे l 

Advertisment

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश सरकार की पहल: विकसित उत्तर प्रदेश 2047 के लिए आमजन से सुझाव आमंत्रित

यह भी पढ़ें: मालकिन के थप्पड़ ने नौकरानी को बना दिया चोर, 70 लाख के जेवरात और 40 हजार नकद उड़ाए

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में दिव्यांग के साथ मारपीट: तीन पर रिपोर्ट दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

Advertisment

यह भी पढ़ें: मजार पर पति ने दिया तीन तलाक, विवाहिता ने दर्ज कराया मुकदमा l

Advertisment
Advertisment