/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/09/yu-tyu-2025-09-09-12-15-16.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर ने सेल्स मैनेजर को शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया। पीड़िता ने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी ब्रांच मैनेजर, उसकी पत्नी, साली और साढू के खिलाफ केस दर्ज किया है।
आरोपी ने खुद को अविवाहित बताकर युवती से नजदीकियां बढ़ा ली
उत्तराखंड के रामनगर क्षेत्र निवासी युवती ने सिविल लाइंस थाने में दर्ज कराए केस में बताया कि फरवरी 2024 में उसने मुरादाबाद के गलशहीद थाना क्षेत्र स्थित निजी फाइनेंस कंपनी में सेल्स मैनेजर के पद पर तैनात हुई थी। इसी कंपनी में भगतपुर के बहेड़ी निवासी मोहम्मद मुरसलीन ब्रांच मैनेजर के पद पर तैनात था। आरोपी ने पीड़िता से बातचीत शुरू कर ली और खुद को अविवाहित बताकर युवती से नजदीकियां बढ़ा ली। आरोपी ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण शुरू कर दिया। आरोपी ने सिविल लाइंस के हरथला में किराये पर मकान ले लिया और पीड़िता को वहां बुलाकर उसका शारीरिक शोषण करने लगा।
पीड़िता ने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने इन्कार कर दिया
करीब एक माह इस मकान में रुकने के बाद आरोपी ने रामगंगा विहार क्षेत्र स्थित सोसायटी में फ्लैट ले लिया। यहां भी आरोपी ने उसका शारीरिक शोषण किया। इसी बीच पीड़िता को पता चला कि आरोपी पहले शादीशुदा और उसके दो बच्चे भी हैं। पीड़िता ने मो. मुरसलीन से उसकी पत्नी और बच्चों के बारे में पूछताछ की तो वह धमकी देने लगा। आरोपी ने कहा कि उसके पास अश्लील वीडियो और फोटो हैं, अगर कहीं शिकायत की तो सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा। पीड़िता ने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने इन्कार कर दिया। एक दिन आरोपी ने अपनी पत्नी, साली और साढ़ू को ऑफिस में बुलवा लिया।
आरोप है कि पीड़िता के साथ आरोपी की पत्नी और रिश्तेदारों ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर चले गए। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी मोहम्मद मुरसलीन, उसकी पत्नी, साली और साढ़े के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: क्षमावाणी पर्व पर जैन समाज ने मांगी क्षमा, धार्मिक कार्यक्रमों ने बांधा समा
यह भी पढ़ें: मां ने बच्चों को फ्रिज में रखा और सो गई; रोने की आवाज सुनकर दादी ने बाहर निकाला
यह भी पढ़ें: कुत्ते से टकराने से एक सड़क पर गिरी बाइक; महिला की मौत
यह भी पढ़ें: अगर आप मेरे ऊपर हमला करेंगे तो मैं बचाव में आपके ऊपर हमला करूंगा; शौकत अली पाशा