/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/08/ySKwi1bvzuPgfc3NYyad.jpg)
घर के बाहर मौजूद पुलिस Photograph: (वाईबीएन )
मझोला थाना के जयंतीपुर ढक्का में महिला की शिकायत की जांच करने पहुंचे चार पुलिस के जवानों को शिकायत में प्रतिवादी पक्ष के लोगों ने मकान में बंधक बना लिया। सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और पुलिसकर्मियों को बंधक मुक्त कराया। पुलिस ने मामले में एक महिला समेत चार लोगों पर केस दर्ज कर दंपती को गिरफ्तार कर लिया।
कटघर थाने में तैनात आरक्षी अंचुल तोमर व नवीन चन्द्र जोशी को महिला अर्चना शर्मा पत्नी चन्द्रशेखर शर्मा द्वारा एक शिकायती पत्र दिया गया था।इस प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों ने जाँच के आदेश दिए। इस पर कटघर के जवानों ने मझोला थाना क्षेत्र से सम्पर्क साधा और अपने साथ पुलिस के दो जवानों के साथ जांच करने पहुंच गए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/08/gWjdkf6vyIHewmryLHck.jpg)
चौकी इंचार्ज के पहुंचने पर बंधन मुक्त पुलिस वाले
सिपाही अंचुल तोमर की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित ने दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि एक प्रार्थना पत्र की जांच करने के लिए गए थे।वहां जाकर पता चला कि जिसके खिलाफ प्रार्थना पत्र है, वो किसी अन्य व्यक्ति के घर बैठा है। तो हम लोग बताए घर में पहुंच गए।वहां राजेश कुमार शर्मा, गौरव शर्मा,प्रीति व मुनेन्द्र निवासी सूर्य नगर लाईनपार ढक्का के द्वारा हम सभी के साथ एकराय होकर अभद्रता की गई और घर में बने एक कमरे में बैठाकर कमरे का बाहर से ताला लगा दिया। इसके बाद चौकी प्रभारी रामतलैया विपिन कुमार को फोन द्वारा सूचना दी गयी तो कुछ समय बाद विपिन कुमार व सिपाही जितेन्द्र सिंह मौके पर आये जिनके द्वारा कमरे का ताला खोलकर बंधकमुक्त कर घर से निकलवाया गया।
यह भी पढ़ें: धाकड़ सिटी मजिस्ट्रेट के आगे मुरादाबाद बीजेपी के नेताओं ने टेके घुटने
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद नवीन मंडी समिति की हड़ताल हुई खत्म,जांच के घेरे में मंडी इंस्पेक्टर और पूर्व सचिव