/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/08/gBLv1EybCEP27O44q841.jpg)
पुलिस की सरपरस्ती में खुलेआम हो रहा जुआ।
मुरादाबाद और इसके आस-पास के जिलों के जुआरियों के लिए मुरादाबाद हब बना हुआ है। बहुत दूर-दूर से जुआरी यहां दांव आजमाने आते हैं और पूरे दिन यहां पर जुआ चलता रहता है। ऐसा नहीं की इस बारे में पुलिस को पता नहीं है। मगर पुलिस उधर देखती नहीं हैं, क्योंकि कोई जीते या हारे फायदा तो पुलिस का ही होता है। अब एक वीडियो वायरल हुआ तो उसको लेकर पुलिस की सफाई है। वह पता लगाने की कोशिश कर रही है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/08/daJVTMDM1Fk9XagjaDSJ.jpg)
मूंढापांडे थाना क्षेत्र से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग ताश के पत्तों पर दांव लगाते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो थाना क्षेत्र के ककरघटा के जंगलों का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद से पुलिस विभाग में हड़कंप है।
जनपद में अलग अलग थाना क्षेत्रों से ऐसे कई वीडियो सामने हैं, जिसमें कई लोग एक साथ बैठकर ताश के पत्तों पर दांव लगाते दिख रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हलचल तेज हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार इससे पहले भी यहां से जुआ खेलते हुए कई वीडियो वायरल हुए हैं,लेकिन पुलिस द्वारा जुआ रोकने की नाकाम कोशिश जारी है। वहीं मामले पर प्रभारी निरीक्षक मूंढापांडे राजीव शर्मा ने बताया कि एक वीडियो संज्ञान में आया है, जिसमें कुछ लोग ताश के पत्ते खेलते हुए नजर आ रहे हैं। उनके द्वारा पैसे लगाकर खेल खेला जा रहा है, वीडियो की जांच कराई जा रही है। कुछ लोगों के बारे में पता चला है। जल्द ही कार्रवाई कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें: धाकड़ सिटी मजिस्ट्रेट के आगे मुरादाबाद बीजेपी के नेताओं ने टेके घुटने
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद नवीन मंडी समिति की हड़ताल हुई खत्म,जांच के घेरे में मंडी इंस्पेक्टर और पूर्व सचिव
यह भी पढ़ें:प्रशासन से लड़ने के लिए मंडी के कब्जेदारों ने जुटाये 10 लाख रुपये
यह भी पढ़ें: आढ़ती व्यापारी और मंडी प्रशासन आमने-सामने
यह भी पढ़ें: यंग भारत की खबर का असर, ध्वस्त होगी मुरादाबाद की नवीन मंडी