Advertisment

Moradabad: मंदिर में मां के गूंजे जयकारे, सुबह से ही मां के दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु

कपूर कंपनी स्थित हुल्का देवी मंदिर में बसौड़ा मेला के चौथे दिन मंदिर में मैं मां के जयकारे गूंजते रहे। मंगलवार की सुबह से ही मां के दर्शन पाने के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ती रही।

author-image
Avik Kumar
ीूरीूरीूर

मंदिर में प्रसाद चढ़ाते श्रद्धालु।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वाईबीएन, संवाददाता।

कपूर कंपनी स्थित हुल्का देवी मंदिर में बसौड़ा मेला के चौथे दिन मंदिर में मैं मां के जयकारे गूंजते रहे। मंगलवार की सुबह से ही मां के दर्शन पाने के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ती रही। दर्शन करने का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में अवैध खनन से हो रहा है दिल्ली हाईवे का विकास, जिला प्रशासन का मौन संरक्षण

मां हुल्का सभी की मनोकामना को पूरा करती हैं

Advertisment

मंदिर के महंत बीएन गोस्वामी ने बताया कि मेले के चौथे दिन हुल्का माई के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की ताता लगा रहा। ऐसे श्रद्धालुओं मां की पूजा अर्चना करते दिखे। उन्होंने कहा कि इस मेले में लोग घरों से बासी भोजन लेकर आए और मां को भोग लगाकर व पूजा अर्चना की। उसके बाद मंदिर परिसर में ही भोजन ग्रहण किया। इस दौरान महंत ने मोर पंखी से श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। उन्होंने बताया कि जो इस मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना करते हैं और मां हुल्का उनकी सभी मनोकामना को पूर्ण करती हैं।

यह भी पढ़ें:इलेक्ट्रॉनिक शॉप में लगी आग,लाखों का माल जलकर खाक

यह भी पढ़ें:नगर निगम का कारनामा, एक व्यक्ति की मौत के बनाये तीन-तीन मृत्यु प्रमाण पत्र

Advertisment

यह भी पढ़ें:जीएसटी की बड़ी चोरी में फंसा हैंडीक्राफ्ट डेवलपमेंट सोसाइटी का अध्यक्ष, विभाग कर सकता है बड़ी कार्रवाई

Advertisment
Advertisment